Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News VVCMC के सोपारा hospital में रक्तदान शिविर संपन्न
पालघर - Palghar Newsमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

VVCMC के सोपारा hospital में रक्तदान शिविर संपन्न

मुंबई, वसई-विरार शहर महानगरपालिका (VVCMC) hospital के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक आयोजन किए जा रहे हैं

यह भी पढ़ें : सदमे में था परिवार और मैं भी टूट चुका था… सर्टिफिकेट केस में क्लीन चिट के बाद बोले वानखेड़े

कड़ी में सोपारा जनरल hospital, सिद्विविनायक नगर, सेक्रेट हार्ट स्कूल के सामने, नालासोपारा पश्चिम में 13 अगस्त 2022 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस संबंध में डॉ. सचिन पांडेय ने बताया कि यह शिविर सोपारा जनरल hospital के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गौरव वाघ के नेतृत्व में किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ ही डॉक्टर्स एवं उनकी टीम ने रक्तदान किया। शिविर के पश्चात डॉक्टरों ने एक-दूसरे को गुलाब का फूल भेंटकर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. नीलेश मेहर, डॉ. निशांत पाटिल, डॉ. धीरज पाल, डॉ. अजित कुशवाहा, डॉ. ध्रुव जाधव, डॉ. पूजा गोवारी, डॉ. विशाखा खोत, डॉ. रुपाली टिपारे और हॉस्पिटल परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...