ठाणेदेशपालघरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारमुंबईराजनीतिविधानसभा चुनाव 2024

BVA Vs BJP Palghar : बीजेपी नेताओं को लपक रही बविआ, अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा पदाधिकारी ने किया बविआ में प्रवेश

BVA Vs BJP PalgharBVA Vs BJP Palghar :भाजपा ने कहा “उन्हें जानकारी नहीं, ऐसा है भी तो पार्टी को कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला

पालघर : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों में तोड़-जोड़ की गणित शुरू है। इसी कड़ी में बविआ ने भाजपा के एक पदाधिकारी को पने साथ जोड़ लेने में सफलता हासिल की है. बीजेपी पदाधिकारी ने अपने कार्यकर्ताओं संग  बहुजन विकास आघाडी (बविआ) में सार्वजनिक रूप से प्रवेश किया है। 13 मई को वसई में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के वसई दौरे से पहले इसे भाजपा के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बहुजन विकास आघाडी के विकास कार्य तथा पार्टी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और विधायक क्षितिज ठाकुर के कार्यों से प्रेरित होकर भाजपा के युवा जिला उपाध्यक्ष राहुल रमेश पांडे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बविआ उम्मीदवार विधायक राजेश पाटिल के प्रचार रैली के दौरान कृष्णा टाउनशिप स्थित बविआ कार्यालय पर सार्वजनिक रूप से पार्टी में प्रवेश किया। इस दौरान वसई-विरार मनपा के पूर्व महापौर नारायण मानकर, पूर्व सभापति संदेश जाधव, पूर्व सभापति वृन्देश उमा पाटील, पूर्व नागराध्यक्षा राजेश्वरी नारायण, छोटू आनंद, माया तलेकर, उत्तर भारतीय नेता शंकर मिश्र आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह के वसई में होने वाली चुनावी सभा के पहले भाजपा के युवा नेता सहित उनके कार्यकर्ताओं का बविआ में प्रवेश करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। ऐसा है भी तो पार्टी को कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

 

Pankaja Munde Loksabha Election Maharashtra : पंकजा मुंडे ने अपने परिवार के साथ मतदान किया

Show More

Related Articles

Back to top button