Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News BVA Vs UBT : उद्धव गुट में बविआ ने लगायी सेंध! 550 कार्यकर्ताओं के साथ तालुका प्रमुख बविआ में शामिल
पालघर - Palghar Newsवसई-विरार - Vasai-Virar Newsविधानसभा चुनाव 2024

BVA Vs UBT : उद्धव गुट में बविआ ने लगायी सेंध! 550 कार्यकर्ताओं के साथ तालुका प्रमुख बविआ में शामिल

BVA Vs UBT

विरार – BVA Vs UBT:  पालघर जिले के बोईसर में जनसभा करने के ठीक बाद ही शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ग्रुप के तालुका प्रमुख अशोक भोईर ने ५५० कार्यकर्ताओं के साथ आज बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) में आधिकारिक रूप से शामिल हो गए. पालघर लोकसभा चुनाव के ठीक पूर्व उद्धव बालासाहेब ठाकरे ग्रुप में इतनी बड़ी टूट को बड़ा झटका माना जा रहा है।

BVA Vs UBT

विरार स्थित बहुजन विकास अघाड़ी कार्यालय पर आज शिवसेना (UBT) के दहानू तालुका प्रमुख अशोक भोईर ने अपने ५५० कार्यकर्ताओं  के साथ बविआ प्रमुख हितेंद्र ठाकुर, प्रथम मेयर राजीव पाटिल नाना की उपस्थिति में बहुजन विकास अघाड़ी की आधिकारिक रूप से सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक राजेश पाटील, विधायक क्षितिज ठाकुर और अप्पा के काम से प्रेरित होकर उन्होंने बविआ में एंट्री ली है।

बहुजन विकास आघाड़ी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्हें  जिला उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया तो उनके सहयोगी अभिजीत देसक को जिला उपाध्यक्ष आदिवासी सेल की जिम्मेदारी दी गई, इनके साथ ही सुरेश पाडवी को पालघर विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
उनके साथ चंदू धांगडा ,चंदू करमोडा, सुनिल गांगडे, जयवंत का, सुदाम धांगडा, लहानु भोवर, राहुल बालोडा,राहुल बसवत, अजय धडपा, अशोक वाडिया के साथ शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गुट के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बविआ का दामन थामा।

इस अवसर पर बहुजन विकास आघाडी के उपाध्यक्ष संतोष बुकले, डहाणू तालुका अध्यक्ष अरुण निकोले, बहुजन विकास आघाडी आदिवासी सेल युवा जिल्हाध्यक्ष प्रसाद पऱ्हाड, पूर्व जिला पंचायत सदस्या मलावकर मॅडम ,रणधीर कांबळे के साथ बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

BVA Vs Shivsena (UBT) : पालघरमध्ये उद्धव ठाकरे गटाला मोठा धक्का ! ५५० कार्यकर्त्यांसह तालुका प्रमुख यांनी केला बविआमध्ये प्रवेश

 

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

Share to...