Home महाराष्ट्र मुंबई - Mumbai News Central Railway : नांदगांव पर 2 और लासलगांव स्टेशन पर एक ट्रेन का हॉल्ट
मुंबई - Mumbai News

Central Railway : नांदगांव पर 2 और लासलगांव स्टेशन पर एक ट्रेन का हॉल्ट

मुंबई, Central Railway दिनांक 14.8.2022 से 6 महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर नांदगांव में 2 ट्रेनों और लासलगांव में एक ट्रेन का हॉल्ट प्रदान करेगा

Central Railway मुंबई मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 11.29 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 11.39 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह 22177 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 05.04 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 05.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह 22178 वाराणसी-सीएसएमटी महानगरी एक्सप्रेस 05.39 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 05.40 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें : सदमे में था परिवार और मैं भी टूट चुका था… सर्टिफिकेट केस में क्लीन चिट के बाद बोले वानखेड़े

इसी तरह 11071 एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 17.37 बजे लासलगांव पहुंचेगी और 17.38 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 11072 बनारस-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस 17.59 बजे लासलगांव पहुंचेगी और 18.00 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त सभी ट्रेनों की यात्रा दिनांक 14.8.2022 से शुरू होगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Related Articles

पनवेल SIB आवासीय क्वार्टर भूमि आवंटन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

पनवेल में SIB आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए 4 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...

Share to...