Home महाराष्ट्र Central Railway : मुंबई और मंगलुरु जंक्शन के बीच 6 अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें
महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Central Railway : मुंबई और मंगलुरु जंक्शन के बीच 6 अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें

Central Railway ने पहले ही 212 गणपति स्पेशल चलाने की घोषणा की है इसके साथ ही इस वर्ष कुल गणपति स्पेशल की संख्या 218 हो जाएगी 

मुंबई, गणपति त्यौहार 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए Central Railway लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मंगलुरु जंक्शन के बीच अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

यह भी पढ़ें : ये शख्स कर सकते हैं राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति की देखरेख, बिगबुल के पोर्टफोलियो पर खास फोकस

Central Railway मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 01173 विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 24.8.2022, 31.8.2022 और 7.9.2022 (3 सेवाओं) को 20.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.05 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01174 विशेष गाड़ी मंगलुरु जंक्शन से दिनांक 25.8.2022, 1.9.2022 और 8.9.2022 (3 सेवाओं) को 20.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन में यूपी की लंबी छलांगः दो करोड़ से अधिक लोगों को लगा बूस्टर डोज, सीएम योगी ने फ्रंट लाइन वर्कर को दी बधाई

 

इन ट्रेनों को ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कैनकोना, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमता, होन्नावर, मुरुदेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बंडूर, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की, सुरथकल, थोकुर स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, थ्री एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टीयर, दो जेनरेटर वैन, एक पैंट्री कार की संरचना की गई है। विशेष ट्रेनों के हाॅल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...