ठाणे : कल्याण-ठाकुरली स्टेशन के बीच गुरुवार दोपहर ओवरहेड वायर (Overhead Wire ) टूट जाने से मध्य रेलवे (Central railway) की सेवा प्रभावित हो गई हैं। रेलवे की मरम्मत टीम मौके पर पहुंच गई है और ओवरहेड वायर के मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
मध्य रेलवे (Central railway) के प्रवक्ता ने बताया कि आज दोपहर करीब डेढ़ बजे कल्याण और ठाकुरली स्टेशन के बीच नेतीवली के पास डाउन स्लो रूट का ओवर हेड वायर (Overhead Wire ) टूट गया। इससे मध्य रेलवे की ट्रेनों को फास्ट रूट से चलाया जा रहा है। इससे मुंबई सीएसएमटी स्टेशन से कल्याण स्टेशन के बीच हर स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई हैं और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि बहुत जल्द मध्य रेलवे की सेवा पूर्ववत कर दी जाएगी। उन्होंने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
Dawood Mumbai Wala : आरे कॉलोनी रॉयल पाम के विला में दाऊद का आतंक..
Naigaon VVCMC : नायगांव- रियल एस्टेट में निवेश.. यही समय,सही समय!