Home महाराष्ट्र Central Railway सेवा बाधित, खंडाला घाट के पास रेलवे लाइन पर गिरा पहाड़ी का हिस्सा
महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Central Railway सेवा बाधित, खंडाला घाट के पास रेलवे लाइन पर गिरा पहाड़ी का हिस्सा

मुंबई,पुणे जिले में खंडाला और लोनावला के बीच पहाड़ी का एक हिस्सा रेलवे पटरी पर गिर जाने से Central Railway की मुंबई-पुणे के बीच एक लाइन पर रेलवे सेवा बाधित हो गई है

यह भी पढ़ें : 27 वर्षीय युवक depression में आकर की आत्महत्या

यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। Central Railway की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे लाइन से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। Central Railway के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि मंकी हिल और ठाकुरवाड़ी स्टेशन के बीच पहाड़ी का हिस्सा धंसककर रेलवे लाइन पर शुक्रवार को तड़के गिर गया था। इससे मध्य रेलवे की एक पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है और अप तथा डाऊन दोनों गाड़ियों को एक ही लाइन पर चलाया जा रहा है। इससे गाड़ियां देरी से चल रही हैं। शिवाजी सुतार ने कहा कि बहुत जल्द रेलवे लाइन से मलबा हटाकर मरम्मत कर दी जाएगी और गाड़ियां ऑनटाइम संचालित करना शुरू हो जाएगी।

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...