देशठाणेमुंबई

Nashik Lok Sabha constituency : नाशिक से छगन भुजबल ने अपना नाम लिया वापस

Nashik Lok Sabha constituency : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता छगन भुजबल ने लोकसभा चुनाव से हटने की घोषणा की है। भुजबल ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा, ”मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा।” छगन भुजबल के नासिक लोकसभा सीट से राकांपा के उम्मीदवार होने की संभावना थी। भुजबल ने घोषणा करते कहा, ”बहुत अधिक समय बीत चुका है। अब और देरी से सीट पर महायुति की संभावनाओं पर असर पड़ेगा।”

नासिक लोकसभा सीट से अपने नाम की घोषणा में हो रही देरी से नाराज छगन भुजबल ने अपना नाम वापस लेने की घोषणा कर दी है.छगन भुजबल ने कहा नासिक की लोकसभा सीट की उम्मीदवारी से मैं अपना नाम पीछे ले रहा हूँ, जो विश्वास मुझ पर मैं प्रधानमंत्री और अमित शाह और बाकी के सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।

क्या हुआ था,क्या है वजह?

छगन भुजबल ने कहा होली के त्योहार के दिन मुझे अजित पवार, प्रफुल पटेल ने बुलाया और कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई, उस मीटिंग में जब नासिक सीट पर चर्चा हुई तब अमित शाह ने कहा कि नासिक सीट से छगन भुजबल चुनाव लड़ेंगे।

नासिक में जाकर मैंने घूमना शुरू किया तब मुझे सभी का समर्थन मिलता नजर आया जिसमे ओ बी सी, मराठा,एस टी समाज का समर्थन मिलता दिखाई दिया. मैंने देवेन्द्र फडणवीस को फोन लगाकर पूछा कि समीर भुजबल को आप नासिक से उम्मीदवारी दीजिए तब देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि आपको ही चुंनाव लड़ना होगा। केंद्र ने यानी अमित शाह और प्रधानमंत्री ने भी यही इच्छा जताई है, यह परिस्थिति होने के बाद भी अभी तक सीट की घोषणा नही हुई.

छगन भुजबल ने महायुति को भी सलाह दी है कि किसी भी पार्टी को सीट दें, लेकिन उम्मीदवारी की घोषणा जल्दी कर दें। छगन भुजबल ने ऐलान किया कि यह भ्रम जल्द दूर हो, इसलिए मैं आज उम्मीदवार के मुद्दे से हट गया हूं। भुजबल ने चुनाव से हटने की घोषणा ऐसे समय में की है जब महाराष्ट्र के सत्ताधारी महायुति गठबंधन में नासिक सीट का झगड़ा अभी भी नहीं सुलझा है। इस सीट पर शिवसेना (शिंदे ग्रुप) और एनसीपी (अजित पवार ग्रुप), दोनों ने दावा किया है। वहीं छगन भुजबल ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है और उनका प्रचार भी शुरू हो गया है। उद्धव ठाकरे गुट ने सिन्नर के पूर्व विधायक राजाभाऊ वाजे की उम्मीदवारी की घोषणा की है।

Palghar Loksabha BVA Candidate : हितेंद्र ठाकुर के एलान के साथ लोकसभा चुनाव का अखाड़ा सजा,अब बविआ के चुनावी सूरमा के घोषणा का इंतजार?

Show More

Related Articles

Back to top button