Home ताजा खबरें चिंचोटी-भिवंडी रोड की हालत सुधरेगी जल्द, मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले ने दिए दो दिन में काम शुरू करने के आदेश
ताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

चिंचोटी-भिवंडी रोड की हालत सुधरेगी जल्द, मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले ने दिए दो दिन में काम शुरू करने के आदेश

चिंचोटी-भिवंडी रोड मरम्मत कार्य शुरू होने से पहले की बैठक
चिंचोटी-भिवंडी रोड मरम्मत कार्य शुरू होने से पहले की बैठक

मुंबई मंत्रालय में वसई के चिंचोटी-भिवंडी रोड की मरम्मत और पुनर्निर्माण को लेकर महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले ने काम दो दिन में शुरू करने और प्रक्रिया को तेज़ करने के निर्देश दिए।

वसई, 13 अगस्त: वसई क्षेत्र में लंबे समय से चिंचोटी-भिवंडी रोड की जर्जर हालत को लेकर नागरिकों में नाराज़गी थी। रोज़ाना हज़ारों लोगों का इस मार्ग से आना-जाना होता है, लेकिन खराब सड़क और गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं आम हो चुकी थीं। अंततः इस गंभीर विषय को लेकर 12 अगस्त 2025 को मुंबई के मंत्रालय में सार्वजनिक बांधकाम मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले से भेंट की गई। यह बैठक केवल एक औपचारिक चर्चा नहीं थी, बल्कि ज़मीन पर बदलाव लाने के लिए एक ठोस कदम थी।

  • बैठक में लिए गए निर्णायक फैसले

इस महत्वपूर्ण बैठक में मंत्री ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क की मरम्मत का काम अगले दो दिन के भीतर शुरू होना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी तय किया कि इस सड़क का पुनर्निर्माण कांक्रीटीकरण के माध्यम से किया जाएगा ताकि भविष्य में सड़क की मजबूती बनी रहे। मंत्री भोसले ने अधिकारियों से कहा कि वे इस परियोजना को “मात्र एक काम” न समझें, बल्कि इसे क्षेत्र की जनता के जीवन की सुरक्षा से जोड़कर देखें।

पालघर में मुख्यमंत्री सहायता निधि बनी ‘आशा की किरण’, कई ज़िंदगियों को मिला नया जीवन

  • कानूनी अड़चनों को जल्द निपटाने के निर्देश

क्यूंकि यह प्रकरण वर्तमान में मुंबई उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए मंत्री भोसले ने निर्देश दिया कि जो भी कानूनी अनुमतियाँ और प्रक्रियाएं शेष हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित के मुद्दों में देर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न्यायालय से अनुमति मिलते ही काम पूरी गति से आगे बढ़े। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हर दिन की प्रगति रिपोर्ट साझा करने के भी निर्देश दिए।

  • जनप्रतिनिधियों का संकल्प और धन्यवाद

इस बैठक में भाजपा वसई-विरार शहर विधायक स्नेहा दुबे पंडित, जिल्हा उपाध्यक्ष राजू म्हात्रे, जिल्हा महासचिव बिजेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत वाघमारे, संदीप पाटील सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने मंत्री भोसले का इस सकारात्मक निर्णय के लिए आभार जताया और वसई के नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे इस परियोजना पर लगातार नज़र रखेंगे। साथ ही यह भी संकल्प लिया कि जब तक सड़क का काम पूरी तरह समाप्त नहीं होता, तब तक वे निरंतर प्रशासन से संपर्क बनाए रखेंगे।

मुंबई में विदेशी नागरिक के पास से 1.15 करोड़ की कोकीन बरामद: MIDC पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...