Home महाराष्ट्र CM Eknath Shinde : वर्षा प्रभावित किसानों को मिलेगा दोगुना मुआवजा
महाराष्ट्र

CM Eknath Shinde : वर्षा प्रभावित किसानों को मिलेगा दोगुना मुआवजा

मुंबई, CM Eknath Shinde ने कहा कि राज्य में वर्षा प्रभावित किसानों को एनडीआरएफ के तय मापदंड से दोगुना आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा

यह भी पढ़ें- Western Railway के 15 कर्मचारियों को महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार

साथ ही एनडीआरएफ की ओर तय दो हेक्टेयर की मर्यादा तीन हेक्टेयर तक बढ़ा दी गई है। इससे राज्य के अधिक से अधिक किसानों को आर्थिक लाभ मिलने वाला है। CM Eknath Shinde के नेतृत्व में बुधवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के बाद CM Eknath Shinde ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भारी बारिश के कारण किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। राज्य में पंचनामा हो चुके हैं। कुछ जगहों पर और पंचनामा शुरू हो रहे हैं।

हमें मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 15 लाख हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है। सरकार ने वर्षा प्रभावित किसानों को इतना मुआवजा देने का फैसला किया है, जो अब तक कभी नहीं मिला। कैबिनेट की बैठक में एनडीआरएफ के तय मापदंड से दोगुना मुआवजा देने का फैसला लिया गया है। साथ ही दो हेक्टेयर की सीमा को बढ़ाकर तीन हेक्टेयर कर दिया गया है। इससे किसानों को अधिक मुआवजा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- ठाणे मनपा के Tiranga बिक्री केंद्र पर नागरिकों का भारी उत्साह

एनडीआरएफ के मापदंड के अनुसार, किसानों को प्रति हेक्टेयर 6,800 रुपये मिलते हैं। शिंदे सरकार की ओर से आज की कैबिनेट में इस राशि को दोगुना देने का फैसला लिया गया है। शिंदे सरकार के फैसले के मुताबिक अब किसानों को 13,600 रुपये मिलेंगे।

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...