Home महाराष्ट्र CM : महाराष्ट्र में बारिश प्रभावित फसल का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा मुआवजा
महाराष्ट्र

CM : महाराष्ट्र में बारिश प्रभावित फसल का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा मुआवजा

CM की अपील- किसान आत्महत्या न करें

मुंबई, CM Eknath Shinde ने मंगलवार को कहा कि भारी बारिश से प्रभावित किसानों की फसल का सर्वेक्षण कराया जाएगा। उसके आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने विधानसभा में चर्चा के दौरान किसानों से आत्महत्या न करने की अपील की।

एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि लगातार बारिश से जिन किसानों की फसल 33 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त हुई होगी, उन्हें सर्वेक्षण के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावित लोगों को राहत राशि देने में देरी से बचने के लिए अब से मोबाइल एप से सर्वेक्षण किए जाने का विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : ministry के सामने किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, जीटी अस्पताल में भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही एक नई प्रणाली विकसित की जा रही है, जैसे मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ई-सर्वेक्षण रिपोर्ट बनाना, आवश्यक धनराशि तय करना और सीधे संबंधित के आधार लिंक बैंक खाते में पैसा जमा करना। इसमें रिमोट सेंसिंग तकनीक (सैटेलाइट इमेज) का इस्तेमाल किया जाएगा। एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसके लिए ड्रोन तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भारी बारिश, लगातार बारिश और बाढ़ से 18 लाख 21 हजार हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है। इसमें 17 लाख 59 हजार 633 हेक्टेयर में खेती, 25 हजार 476 हेक्टेयर में बागवानी, 36 हजार 294 हेक्टेयर में फल की फसल शामिल है।अब तक 21 हजार बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : CMमहाराष्ट्र में बारिश प्रभावित फसल का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा मुआवजा

 

मृत पशुओं के नुकसान के लिए हम 1 करोड़ 52 लाख रुपये का फंड दे रहे हैं। घरों, झोपड़ियों और गौशालाओं को हुए नुकसान के लिए 4 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि दी जा रही है। कृषि भूमि के कटाव से हुए नुकसान के लिए 5 करोड़ 78 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। राज्य में 212 ड्रिप सेट और 469 फ्रॉस्ट सेट को नुकसान हुआ है।

विधानसभा में नियम 293 के तहत वर्ष 2022 के जुलाई और अगस्त माह में प्रदेश में भारी बारिश को लेकर हुई चर्चा में विपक्षी नेता अजित पवार, अशोक चव्हाण, संजय गायकवाड़, भास्कर राव जाधव, छगन भुजबल, नाना पटोले, बच्चू कडू, राजेश पवार, चंद्रकांत नवघरे, सुरेश वरपुदकर, कैलास पाटिल, प्राजक्ता तानपुरे, एड. आशीष जायसवाल, नरेंद्र भोंडे, राजेश टोपे, किशोर जोर्गेवार सहित प्रमुख सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और विभिन्न मांगें उठाईं।

-Youtube/MetroCitySamachar

Related Articles

ताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai-Virar Hospital News: पूर्व महापौर रूपेश जाधव पर लगाया अतिक्रमण बचाने का आरोप

विरार, 28 अक्टूबर 2025: वसई-विरार महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा-आचोळे क्षेत्र...

ATS Arrest Pune Software Engineer Al Qaeda
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

महाराष्ट्र एटीएस ने कोंढवा, पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को आतंकी संबंधों के आरोप में पकड़ा

महाराष्ट्र एटीएस ने सोमवार को पुणे के कोंढवा इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर...

Share to...