Congress Vs BJP : भाजपा वसई विरार ने जलाया कांग्रेस के भ्रष्टाचार का पुतला
नालासोपारा : गुरुवार को झारखंड से कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड की है. इस रेड के दरम्यान भारी मात्रा में बरामद कैश को गिनने के लिए आईटी विभाग को नोट गिनने वाली कई मशीनों का ऑर्डर देने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
बताया जाता है की आज सुबह तक 300 करोड़ से भी ज्यादा कैश गिनी जा चुके है और गिनती अभी भी जारी है. और यह भी बताया जा रहा है की भारीमात्र में जूलरी भी इनकमटैक्स विभाग के हाथ लगी है. इसलिए अब देश की 140 करोड़ जनता को इस बात विश्वास हो गया है की, जहा जहा कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां इन्होंने जनता को लुटा ही है.
कांग्रेस की इस लूट और भ्रष्टाचार के विरोध में आज भाजपा वसई विरार जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल के नेतृत्व में नालासोपारा पश्चिम स्थित एस टी डिपो के पास विरोध प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार के पुतले का दहन किया.
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक ने सवाल किया की क्या यह पैसे आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जमा की गई पूँजी है? यह देश की जनता जानना चाहती है. इसी प्रकार मनोज बारोट ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस और गठबंधन के नेताओं से सवाल किया है की अक्सर मोदी जी से सवाल किया जा रहा है की, काला धन कहा है?
आज जब काला धन और कांग्रेस का असली भ्रष्टाचारी चेहरा जनता के सामने लाया गया तो गठबंधन पार्टी के नेता तिलमिलाए है. इसलिए देश की जनता भी सोचने पर मजबूर हुई है की, बरामद रकम में गठबंधन की भी कोई हिस्सेदारी है की क्या? यदि इंडी गठबंधन का कोई हिस्सा नहीं है तो भ्रष्टाचार पर हो रही कार्यवाही का समर्थन करे. अन्यथा देश की जनता यही समझेगी की आईटी द्वारा रेड के दौरान जप्त की गई रकम में इंडी गठबंधन के सभी दलों की कुछ ना कुछ हिस्सेदारी है इसलिए यह सब तिलमिला रहे है. और भ्रष्टाचार की दुकान चलाने के लिए ही इस इंडी गठबंधन की निर्मित हुई है यही माना जायेगा.
इस अंदोलन के दरम्यान महेंद्र पाटिल, राजन नाईक, अभय कक्कड़, सुनील कीनी, विश्वास सावंत, मुजफ्फर घनसार, शशिकांत दुबे, युवा अध्यक्ष विनीत तिवारी, संध्या दुबे, जयप्रकाश वझे, प्रमोद सिंह, सिद्धेश भनगे, नारायण मांजरेकर, मालती सिंह सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.
Borivali GRP : शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो पत्नी को उतारा मौत के घाट