Controversy over Aurangzeb in Dharashiv: “बाप तो बाप रहेगा” वाले स्टेटस पर बवाल, नागपुर के बाद अब धाराशिव में तनाव
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेटस पोस्ट करने वाले युवक और उसके पिता को हिरासत में ले लिया। उमरगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर एक बार फिर विवाद गरमा गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरभूमि में औरंगजेब के महिमामंडन (Controversy over Aurangzeb in Dharashiv) की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे समाज में टकराव की स्थिति बन रही है। हाल ही में नागपुर में इस मुद्दे को लेकर हिंसा हुई थी, और अब धाराशिव के उमरगा तालुका में भी इसका असर दिखने लगा है।
दरअसल, उमरगा तालुका के नारंगवाड़ी गांव में एक युवक ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर पोस्ट कर उस पर “बाप तो बाप रहेगा” लिख दिया। इस पोस्ट के वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया, और उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उमरगा-लातूर राजमार्ग पर नारंगवाड़ी पट्टी के पास तीन घंटे तक रास्ता रोको आंदोलन किया गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेटस पोस्ट करने वाले युवक और उसके पिता को हिरासत में ले लिया। उमरगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के मामलों से समाज में धार्मिक उन्माद फैलने की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए सभी से अपील की जा रही है कि किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट या बयानबाजी से बचें और शांति बनाए रखें। प्रशासन की सख्ती के बाद फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।