महाराष्ट्रवसई-विरार

Vasai Virar : VVCMC की लापरवाही से टूटा युवक का हाथ

Vasai Virar में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं

ताजा मामले में आज नालासोपारा पूर्व के डॉन लेन में एक युवक गटर के ढक्कन की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया।इस हादसे में उसका एक हाथ टूट गया।

पीड़ित युवक का नाम निहाल है जो अपने घर जा रहा था।पीड़ित युवक ने हमसे बात करते हुए क्या कुछ कहा सुनिए

Vasai Virar इन दिनों लगातार हाथ से आ रहे हैं जिसके पीछे Vasai Virar शहर महानगरपालिका की लापरवाही की चर्चा जोरों में है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में नशेड़ी पुलिस ने दुकान में की तोड़फोड़, वीडियो हो रहा वायरल

लोगों में मनपा अधिकारियों की कार्यशैली  के प्रति आक्रोश है , अब लोग ऐसे मामलों में और नहीं झेलना चाहते।

सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत पवार की मांग है की अगर मनपा अधिकारियों की लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है तो सीधे तौर पर उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button