Home महाराष्ट्र ठाणे - Thane News Devendra Fadnavis in Palghar: पालघर जिले से प्रधानमंत्री ‘धरती आबा’ योजना की राष्ट्रव्यापी शुरुआत, मुख्यमंत्री फडणवीस बोले – आदिवासी समाज के विकास की ऐतिहासिक क्रांति
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंदेशपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुंबई - Mumbai News

Devendra Fadnavis in Palghar: पालघर जिले से प्रधानमंत्री ‘धरती आबा’ योजना की राष्ट्रव्यापी शुरुआत, मुख्यमंत्री फडणवीस बोले – आदिवासी समाज के विकास की ऐतिहासिक क्रांति

Devendra Fadnavis in Palghar

पालघर, 15 जून 2025: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज पालघर (Devendra Fadnavis in Palghar) जिले के मनोर में प्रधानमंत्री ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ और ‘धरती आबा लोकसहभाग’ अभियान का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया। उन्होंने इस योजना को देश के आदिवासी समाज के लिए अब तक की सबसे बड़ी योजना बताया, जिसमें ₹80,000 करोड़ का विशाल बजट निर्धारित किया गया है।

Devendra Fadnavis in Palghar

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से राज्य के 32 जिलों और पालघर जिले के 635 गांवों को जोड़ा गया है। योजना के तहत गांवों में सड़क, पानी, बिजली, गैस कनेक्शन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, मातृ-कल्याण और रोजगार से जुड़ी 25 योजनाएं एकसाथ लागू की जाएंगी।

बिरसा मुंडा की प्रेरणा से ‘धरती आबा’ मिशन: आदिवासी समाज के लिए समर्पित

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना का नाम स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि स्वरूप रखा गया है, जिन्हें ‘धरती आबा’ कहा जाता है। योजना में उन गांवों को शामिल किया गया है जहाँ 500 से अधिक आदिवासी जनसंख्या या 50% से अधिक आदिवासी समाज निवास करता है।

Devendra Fadnavis in Palghar

पालघर में आएंगे ₹3 लाख करोड़ के निवेश, मिलेंगे 10 लाख रोजगार: गणेश नाईक

कार्यक्रम में महाराष्ट्र के वन मंत्री व पालघर जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक ने कहा कि पालघर में आगामी वर्षों में ₹3 लाख करोड़ का निवेश होगा, जिससे 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में 11 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

Devendra Fadnavis in Palghar

कौशल विकास, रोजगार, ITI प्रशिक्षण और पोर्ट स्किलिंग को मिला बढ़ावा

कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने बताया कि पालघर की 735 सरकारी स्कूलों में कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
इसके अलावा:

  • वाढवण पोर्ट और कौशल विभाग में एमओयू

  • AI प्रशिक्षण के लिए CII और कौशल विभाग में समझौता

  • डायमेकर क्लस्टर के लिए JNPA-Union Bank से वित्तीय सहायता

  • ब्लू स्टार और ITI प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार सहयोग

Devendra Fadnavis in Palghar

वर्चुअल उद्घाटन एवं पुलिस विभाग को नए कार्यालय

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया:

  • सरकारी स्कूल भवन (मोखाडा, गुहिर)

  • बहुउद्देशीय केंद्र (रायतळे, आपटाळे)

  • सर डी.एम. पेटिट अस्पताल विस्तार

  • वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के 7 कार्यालय

Devendra Fadnavis in Palghar

खैरपाडा में की गई बांबू की प्रतीकात्मक खेती

कार्यक्रम के अंत में वसई तालुका के खैरपाडा में मुख्यमंत्री फडणवीस, पालकमंत्री गणेश नाईक और कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष पाशा पटेल ने बांबू पौधारोपण अभियान की शुरुआत की।

Devendra Fadnavis in Palghar

📌 मुख्य अतिथि:

  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

  • वन मंत्री गणेश नाईक

  • कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा

  • आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उइके (दूरदृश्य प्रणाली से)

  • अध्यक्ष – आदिवासी विकास आढावा समिति – विवेक पंडित

  • सांसद डॉ. हेमंत सवरा

  • विधायकगण: स्नेहा दुबे पंडित, राजन नाईक, राजेंद्र गावित, निरंजन डावखरे आदि

  • वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण व पुलिस अधिकारी उपस्थित

Devendra Fadnavis at Vasai Palghar: “संघर्ष कन्या” स्नेहा दुबे पंडित के वसई पश्चिम जनसंपर्क कार्यालय का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया उद्घाटन

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...