मुंबई: इन दिनों महाराष्ट्र में भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में दुर्घटनाओं की मानो बाढ़ सी आ गयी है, ताजा घटनाक्रम में आज मुंबई के धारावी झोपड़पट्टी इलाके में तड़के एक इंडस्ट्रियल एरिया (Dharavi Fire News ) में आग लगने से कम से कम छह लोग झुलस गए जिनमें से दो लोग गंभीर बताये जा रहे हैं। आगजनी की यह घटना मंगलवार सुबह करीब 3 बजाकर 45 मिनट पर घटी।
पुलिस के अनुसार, धारावी के काला किला के अशोक मिल कंपाउंड में तीन मंजिला और चार मंजिला इमारतों में लगी आग औद्योगिक परिसर में एक कपड़ा बनाने वाली यूनिट से शुरू हुई और फर्नीचर सहित अन्य चीजों को भी अपनी चपेट में ले लिया।घटना के बाद, कम से कम 10 की दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकरों सहित अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए। इसके साथ ही सिटी पुलिस, सिविक वार्ड स्टाफ, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं और रहत और बचाव कार्य में जुट गयी, मौके पर पहुंचे बचाव दल ने घायलों को नज़दीक के सायन अस्पताल पहुंचाया जहाँ पीड़ितों का इलाज जारी है.
घायलों के नाम : (Dharavi Fire News )
- सलमान खान, 26 वर्ष, 8 से 10% जले हैं
- मनोज,26 वर्ष, 8 से 10% जले हैं
- अमजद, 22 वर्ष, 40 से 45% जले हैं
- सल्लाउद्दीन,28 वर्ष, 40 से 50% जले हैं
- सैदुल रहमान, 26 वर्ष, 35 से 40% जले हैं सभी को भर्ती कराया गया
- रफीक अहमद, 26 वर्ष, हाथ में चोट, उपचाराधीन
Dharavi Fire News
➡Injury: Info took frm Dr Vishwjeet (AMO- Sion hosp): approximately 6 injured reported.
1. Salman Khan, M/26 yrs, 8 to 10 % burn.
2.Manoj , M/26 yrs, 8 to 10 % burn.
3.Amjad, M/22 yrs, 40 to 45 % burn.
4.Sallauddin, M/28 yrs, 40 to 50 % burn.
5. Saidul Rehman, M/26 yrs, 35 to 40 % burn. All r admitted.
6. Rafiq Ahmed, M/26 yrs, hand injury, Under treatment
Vasai Road Accidents : डम्पर बना ‘काल’, लापरवाह चालकों ने ले लीं 3 निर्दोष जिंदगियां !