प्रेस कॉन्फ्रेंस में वकील ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तथ्य छुपाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि रिया चक्रवर्ती और आदित्य ठाकरे के पुराने संबंध थे, जो मोबाइल चैट्स और अन्य सबूतों से साबित होता है। लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई, तो दोनों ने दावा किया कि वे एक-दूसरे को जानते तक नहीं।
वकील ने यह भी आरोप लगाया कि सुशांत सिंह की मौत वाले दिन आदित्य ठाकरे और रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर पर मौजूद थे। उन्होंने मोबाइल टावर लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड्स को इस दावे का आधार बताया और मांग की कि इन सभी सबूतों को जांच एजेंसियों द्वारा सार्वजनिक किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की मांग करते हुए कहा कि यदि दिशा 14वीं मंजिल से गिरी थी, तो उसका शरीर 25 फीट दूर कैसे जा गिरा?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर भी वकील ने सवाल उठाए और कहा कि जब दिशा का शव उनके परिवार को सौंपा गया, तो उस पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं थे। लेकिन बाद में पुलिस ने बयान दिया कि दिशा का शव खून से लथपथ था। वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दिशा के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए नहीं भेजा, बल्कि जानबूझकर गायब कर दिया। उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना एक बड़े राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है, जिसमें बड़े नाम शामिल हैं।
उन्होंने यह भी मांग की कि आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे और सूरज पंचोली को हिरासत में लेकर उनका ब्रेन मैपिंग टेस्ट और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाए। उनका दावा है कि अगर इन लोगों से सख्ती से पूछताछ की जाए, तो इस मामले की सच्चाई सामने आ सकती है।
वकील के इन दावों के बाद दिशा सालियान की मौत का मामला फिर से गरमा गया है। इस मुद्दे पर राजनीतिक और कानूनी बहस तेज हो गई है। अब यह देखना होगा कि जांच एजेंसियां इस मामले में क्या कदम उठाती हैं और क्या मामले की फिर से जांच होगी। इस पूरे घटनाक्रम पर देश की नजरें टिकी हुई हैं।
पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला में मेट्रो सिटी समाचार संपादक संजय मिश्रा...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025मेट्रो सिटी समाचार की खबर का असर: ढेकाले, पालघर NH-48 हादसे की...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025