पुलिस को 7 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रात 10:50 बजे के करीब नीलजे गांव के तालाब के पास ड्रग्स बेचने आने वाला है। इस जानकारी पर पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और मौके पर जाकर आरोपी को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 1.51 किलोग्राम MD पाउडर बरामद हुआ।
इसके बाद उसे पुलिस थाने लाया गया और NDPS एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया। कल्याण डिवीजन के DCP अतुल ज़ेंडे ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी नवी मुंबई में रह रहा था। अब यह जांच की जा रही है कि यह ड्रग्स कहां से लाई गई और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को ड्रग्स तस्करी या बिक्री से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वह 0251-2470104 नंबर पर संपर्क करें। पुलिस ने यह भी कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।