मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने धारावी इलाके से 3 ड्रग (Drugs) पेडलर्स को गिरफ्तार किया,इनके पास से पुलिस को 28 लाख का MD ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोलिंग के दौरान धारावी के टी जंक्शन पर कुछ लोग संदिग्धावस्था में खड़े दिखाई दिए, जब उनके पास पुलिस पहुंची और उनकी तलाशी की तो उनके पास MD ड्रग्स (Drugs) बरामद हुई।
बरामद किए गए MD ड्रग्स की कीमत अंतराष्ट्रीय बजार में 28 लाख रुपए है.
Ambergris : नालासोपारा में व्हेल मछली की उलटी की तस्करी करते 4 गिरफ्तार