Home ताजा खबरें एकनाथ शिंदे ने संजय गायकवाड की मारपीट पर जताई नाराज़गी, कहा- कानून हाथ में लेना गलत
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsराजनीतिराज्य

एकनाथ शिंदे ने संजय गायकवाड की मारपीट पर जताई नाराज़गी, कहा- कानून हाथ में लेना गलत

संजय गायकवाड की मारपीट पर एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया

संजय गायकवाड की मारपीट पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि उन्हें कानून का सहारा लेना चाहिए था। मारपीट करना गलत है और यह तरीका उचित नहीं है।

मुंबई,9 जुलाई : कैंटीन ठेकेदार के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना विधायक संजय गायकवाड को लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि खाने की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत थी तो गायकवाड को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी, न कि ठेकेदार से हाथापाई करनी चाहिए थी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “खराब भोजन या अव्यवस्था जैसी शिकायतों को हल करने के लिए एक तय प्रक्रिया है। किसी जनप्रतिनिधि से यह अपेक्षा नहीं की जाती कि वह खुद कानून हाथ में ले। यह तरीका सही नहीं है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी इस घटना को गंभीरता से ले रही है।

एकनाथ शिंदे ने यह भी संकेत दिए कि पार्टी इस मामले में उचित कार्रवाई पर विचार कर सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सभी के लिए समान है और ऐसी घटनाएं जनता और पार्टी दोनों की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं।

निकेत कौशिक बने मीरा-भायंदर के नए पुलिस आयुक्त – प्रशासनिक सुधार और सुरक्षा में नई दिशा

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

Share to...