नागपुर और रामटेक सीट में EVM को हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए निकाली गयी नायाब तरकीब, हर सीट से खड़े होंगे 400 उम्मीदवार!
नागपुर : ईवीएम से चुनाव का विरोध लगातार बढ़ते जा रहा है। अनेक राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन ईवीएम के विरोध में आवाज बुलंद कर रहे है। ईवीएम से चुनाव रद्द कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की जा रही है। इसे लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विराट मोर्चा निकाला गया। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लेने पर अब इसके लिए नई तरकीब ढूंढ निकाला गया है ,इस लोकसभा चुनाव में ईवीएम का विरोध दर्ज कराने के लिए हर लोकसभा क्षेत्र में 400-400 उम्मीदवार उतारने की तैयारी की जा रही है।
इंडिया अगेंस्ट EVM के सदस्य एडवोकेट आकाश मून में बताया कि प्रत्येक ईवीएम मशीन का 1 कंट्रोल यूनिट होता है। इस बार चुनाव आयोग एम-3 ईवीएम मशीन लायी है। इस मशीन में ज्यादा से ज्यादा 24 बैलेट यूनिट जोड़े जा सकते हैं। एक बैलेट यूनिट पर 16 उम्मीदवार का नाम होता है। इस अनुसार 24 बैलेट यूनिट पर 384 उम्मीदवार आ सकते हैं। उम्मीदवारों की संख्या 384 या उससे ज्यादा होने पर चुनाव आयोग को बैलेट पेपर पर चुनाव लेना होगा। यही हमारा प्रयास है। नागपुर-रामटेक सहित पूर्ण महाराष्ट्र और देश की सभी जगहों पर 400 से ज्यादा नॉमिनेशन फार्म भरने के लिए इंडिया अगेंस्ट ईवीएम के कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं।
Loan Fraud Mumbai : लोन के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, 7 आरोपी गिरफ्तार, CA निकला सरगना