Home देश Red Bird : बारामती के रेड बर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर पर दर्ज हुई एफआईआर
देशमहाराष्ट्रराज्य

Red Bird : बारामती के रेड बर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर पर दर्ज हुई एफआईआर

Red Bird

इन्वेस्टिगेशन के दौरान जांच करने वाले अधिकारियों को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई.

रेड बर्ड (Red Bird) फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे जिसके बाद उसके फ्लाइट ट्रेनिंग के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया था.

जिसकी जांच शुरू हुई और अब जांच करने वाले अधिकारियों को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है.रेडबर्ड (Red Bird) कंपनी की लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए रेडबर्ड एविएशन का परिचालन निलंबित कर दिया गया था।इस संबंध में दिल्ली नागरिक उड्डयन निदेशक फ्लाइंग ट्रेनिंग कैप्टन अनिल गिल ने जांच के आदेश दिए थे।

वायु दुर्घटना अधिकारी आनंदन पी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि देशभर में रेडबर्ड कंपनी के सभी उड़ान प्रशिक्षण केंद्रों को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है.बारामती ग्रामीण पुलिस स्टेशन के मुताबिक, कंपनी के करण मान फ्लाइट ट्रेनिंग कैप्टन शक्ति सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ 353, 186 के तहत मामला दर्ज किया गया है..

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास रविवार को एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट और सह-पायलट घायल हो गए थे । पुलिस के अनुसार, एयरक्राफ्ट में दो लोग सवार थे। विमान सुबह 6:40 बजे के आसपास लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। विमान रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी का था।

न्यूज एजेंसी ANI ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के हवाले से बताया, ‘रेडबर्ड एकेडमी टेकनाम विमान वीटी-आरबीटी ने बारामती हवाई क्षेत्र के पास आपातकालीन लैंडिंग की। प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों सुरक्षित हैं। आगे की जांच चल रही है।’ गुरुवार को इसी तरह की एक घटना में उसी प्रशिक्षण अकादमी का एक और प्रशिक्षण विमान पुणे के कटफल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें पायलट और सह-पायलट घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना शाम करीब पांच बजे हुई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

Recent Posts

Related Articles

Share to...