पालघरवसई-विरारविधानसभा चुनाव 2024

Big Breaking Palghar Loksabha : बीजेपी कार्यकर्ताओं के हठ के आगे झुकी कार्यकारिणी , डॉ. हेमन्त विष्णु सावरा की उम्मीदवारी पर लगी मुहर

Big Breaking Palghar Loksabha : चुनाव आयोग द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के बाद से महायुति में चली महीनों की रस्साकसी में आख़िर बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की माँग रंग लायी। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की ‘सौदेबाजी’ के आगे शिंदे शिवसेना को झुकना ही पड़ा और अंततः पालघर लोकसभा सीट भाजपा ने अपने पाले में कर लिया और नामांकन भरने की आखिरी तारीख के चंद घंटे पहले डॉ. हेमन्त विष्णु सावरा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

 

Whatsapp Image 2024 05 02 At 22.05.55

इस घोषणा से भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और एक स्थानीय पदाधिकारी ने बताया कि कल बड़ी संख्या में पालघर भाजपा के कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ डॉ हेमंत विष्णु सावरा के नामांकन में शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

तिरंगी चुनावी अखाड़ा सज चूका है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस त्रिकोणीय चुनाव में पालघर की जनता किसकी दावेदारी पर अपना मुहर लगाती है.

 

इसे भी पढ़ें: विरार में गुपचुप बना दी गई 5 अनधिकृत इमारतें, मनपा अधिकारियों को भनक तक नहीं !

Show More

Related Articles

Back to top button