क्राइममुंबई

Andheri East Fire Incident :अंधेरी पंप हाउस इलाके में लगी भीषण आग,शराब की दुकान जलकर ख़ाक

Andheri East Fire Incident : मुंबई से एक भयानक आग लगने की घटना सामने आई है।आग पंप हाउस इलाके में स्थित एक शराब की दुकान में लगी. बताया जा रहा है कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन शराब की दुकान जलकर ख़ाक में तब्दील हो गई।

आज सुबह करीब 8:30 बजे बंद शराब की दुकान में आग लग गई। शराब में मौजूद अल्कोहल की वजह से आग और फैल गई। जैसे ही गश्त पर निकले पुलिस कांस्टेबल विवेक लोबे ने इस घटना को देखा तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया और कई घंटो के मशक्क़त के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन इस अग्निकांड में शराब की दुकान जलकर ख़ाक में तब्दील हो गई।

 

इसे भी पढ़ें:  वाराणसी में मोदी के खिलाफ,कॉमेडियन श्याम रंगीला लड़ेंगे चुनाव

Show More

Related Articles

Back to top button