वसई-विरार

Vasai Virar : युवती से गैंगरेप

एक युवती को उसके परिचित दो युवक उसे संतोष भुवन से स्कूटी पर बैठाकर आचोले स्थित एक अपार्टमेंट में आदिल शेख की शॉप में ले गए। दोनों ने शेख को दुकान के बाहर भेज दिया और उसके साथ गैंगरेप किया।

मुंबई। वसई के नालासोपारा इलाके की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की सनसनी खेज घटना सामने आई है। पुलिस मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक युवती को उसके परिचित दो युवक उसे संतोष भुवन से स्कूटी पर बैठाकर आचोले स्थित एक अपार्टमेंट में आदिल शेख की शॉप में ले गए। दोनों ने शेख को दुकान के बाहर भेज दिया और उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की,आरोपियों ने उसका अश्लील विडियो भी बनाया है।

पीड़िता ने शेख से मदद की गुहार की, लेकिन उसने आरोपियो का साथ दिया। तुलिंज पुलिस निरीक्षक ने बताया कि ,उक्त घटना मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (डी),377,366,323,504,34 सह आईटी एक्ट 66,67 (अ) के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button