Home महाराष्ट्र ठाणे - Thane News ठाणे मनपा के Tiranga बिक्री केंद्र पर नागरिकों का भारी उत्साह
ठाणे - Thane Newsदेशमहाराष्ट्र

ठाणे मनपा के Tiranga बिक्री केंद्र पर नागरिकों का भारी उत्साह

मुंबई , भारत के स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली इतिहास की याद में केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘Har Ghar Tiranga’ अभियान अत्यंत उत्सव गर्व के साथ मनाया जा रहा है

मुख्यालय में शुरू हुआ तिरंगा बिक्री केंद्र, ठाणे नगर निगम के माध्यम से वार्ड समिति कार्यालय को नागरिकों को Tiranga आसानी से उपलब्ध कराने के लिए अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस क्रम में आज ठाणे मनपा आयुक्त. विपिन शर्मा ने स्वयं नागरिकों से Tiranga खरीदकर उत्सव में भाग लेने की अपील की।इस अवसर पर ठाणे नगर निगम के उपायुक्त बालासाहेब चव्हाण, मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी दिलीप सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : NCB ने पांच करोड़ का मादक पदार्थ किया बरामद, तीन गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि 13 से 15 अगस्त 2022 तक ‘Har Ghar Tiranga’ उत्सव मनाया जाएगा। भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज को हर उस स्थान पर , इस तरह से फहराया जाना चाहिए कि इसकी गरिमा बनी रहे और यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे। इसके अलावा फटा हुआ या टूटा हुआ झंडा नहीं फहराना चाहिए, झंडे को किसी अन्य झंडे के साथ नहीं फहराना चाहिए या उसी समय उसी पोल पर दूसरे झंडे के साथ नहीं फहराना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Central Railway को विस्टाडोम कोचों से चार महीनों में 3.99 करोड़ रुपये का राजस्व

अगर झंडा किसी खुली जगह या घर पर फहराना है तो 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक दिन-रात फहराया जा सकता है। साथ ही इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सावधानी से संरक्षित किया जाना चाहिए। हालांकि, मनपा विपिन शर्मा आयुक्त ने नागरिकों से झंडा खरीदने और घर पर Tiranga मनाने का आग्रह किया। इसके साथ ही ठाणे महानगर पालिका मुख्यालय और उसके सभी वार्ड समिति कार्यालयों में तिरंगे को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है |

-Youtube/MetroCitySamachar

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...

Share to...