Home देश Hathras Case : सरकार का दावा, हादसे के वक़्त एसडीएम और सीओ भी थे मौजूद
देशमुंबई - Mumbai News

Hathras Case : सरकार का दावा, हादसे के वक़्त एसडीएम और सीओ भी थे मौजूद

Hathras Case

Hathras Case : सरकार का दावा है कि हादसे के वक़्त मौके पर एसडीएम और सीओ भी मौजूद थे ।

बाबा की कुंडली

सूरज पाल सिंह असली नाम है बाबा का

पुलिस विभाग में कांस्टेबल रहे है

1990 के आसपास इन्होंने नौकरी छोड़ी है पुलिस की

बहादुर नगर गाँव है पटियाली तहसील में बाबा

अमीर खुसरो की जन्मभूमि है इसलिए ये फेमस जगह है

पत्नी बाबा के साथ रहती है, बच्चे नही है बाबा के

गाँव मे करीब डेढ साल पहले आए थे

गाँव की जमीन को ट्रस्ट बनाया है बाबा ने

राजस्थान में भी काफी प्रभाव है आश्रम है वहा काफी बड़ा

ये बाबा फिलहाल कहा है ये जांच का विषय है

परिवार में माता पिता की मौत हो गई काफी पहले, तीन भाई है बाबा कुल एक छोटा और बाबा खुद अभी यूपी में रहते है आगरा अलीगढ़ राजस्थान तीनो जगह बाबा रहते है

एक भाई की पहले मौत हो चुकी है

आगरा में एक बच्ची की मत्यु हुई थी उस वक्त बाबा ने दावा किया की में बच्ची को जिंदा कर दूँगा तब बाबा को जेल हुई थी आगरा में

ये जानकारी गाँव से मिली है

कांसगंज पुलिस ने यह जानकारी बाबा के पैतृक गाँव से मिली है.

Hathras News Hindi : हाथरस में बड़ा हादसा, अब तक 120 लोगों की मौत की खबर

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...