राज्य में अब तक जनवरी 2025 से कुल 13,62 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 749 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि वर्तमान में संक्रमित सभी मरीजों में केवल हल्के लक्षण पाए गए हैं।
मुंबई में सबसे ज्यादा नए केस
मुंबई में आज सबसे अधिक 28 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद ठाणे नगर निगम क्षेत्र से 6, मीरा-भायंदर से 2, पुणे से 2, पुणे नगर निगम से 31, पीसीएमसी से 7, सतारा और कोल्हापुर से 1-1 केस मिले हैं। अन्य जिलों में सांगली, छत्रपति संभाजीनगर और नागपुर से भी नए मामले सामने आए हैं।
अब तक 18 लोगों की मौत
जनवरी 2025 से अब तक कोरोना के कारण 18 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 17 लोगों को पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियाँ थीं। मौत के कारणों में कैंसर, स्ट्रोक, डाइबिटिक कीटोएसिडोसिस, इंटरस्टिशियल लंग डिज़ीज़ (ILD), और दिल की बीमारियाँ शामिल हैं।
सरकार की अपील – घबराएं नहीं, सतर्क रहें
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड के सभी मामलों पर लगातार नजर रखी जा रही है। टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्कता ज़रूर बरतें।
सूत्र: पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट, महाराष्ट्
Corona Maharashtra 2025: महाराष्ट्र में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 86 नए मरीज, 595 एक्टिव केस
महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025पार्कसाइट, वर्षा नगर में नीरज उपाध्याय के घर के बाहर आग लगाने...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025डिंडोशी में बीएमसी कर्मचारी की पत्नी ने प्रेमी के लिए घर से...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025