राज्य में अब तक जनवरी 2025 से कुल 13,62 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 749 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि वर्तमान में संक्रमित सभी मरीजों में केवल हल्के लक्षण पाए गए हैं।
मुंबई में सबसे ज्यादा नए केस
मुंबई में आज सबसे अधिक 28 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद ठाणे नगर निगम क्षेत्र से 6, मीरा-भायंदर से 2, पुणे से 2, पुणे नगर निगम से 31, पीसीएमसी से 7, सतारा और कोल्हापुर से 1-1 केस मिले हैं। अन्य जिलों में सांगली, छत्रपति संभाजीनगर और नागपुर से भी नए मामले सामने आए हैं।
अब तक 18 लोगों की मौत
जनवरी 2025 से अब तक कोरोना के कारण 18 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 17 लोगों को पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियाँ थीं। मौत के कारणों में कैंसर, स्ट्रोक, डाइबिटिक कीटोएसिडोसिस, इंटरस्टिशियल लंग डिज़ीज़ (ILD), और दिल की बीमारियाँ शामिल हैं।
सरकार की अपील – घबराएं नहीं, सतर्क रहें
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड के सभी मामलों पर लगातार नजर रखी जा रही है। टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्कता ज़रूर बरतें।
सूत्र: पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट, महाराष्ट्
Corona Maharashtra 2025: महाराष्ट्र में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 86 नए मरीज, 595 एक्टिव केस
वसई-विरार, 24 अक्टूबर 2025: वसई-विरार महानगरपालिका इस बार छठ पूजा को पर्यावरण-सम्मत...
ByMetro City SamacharOctober 24, 2025वसई किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में शूटिंग करने पहुंचे...
ByMetro City SamacharOctober 22, 2025मुंबई, 22 अक्टूबर: ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में कल्याण शहर के खड़कपाडा...
ByMetro City SamacharOctober 22, 2025मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल खान के...
ByMetro City SamacharOctober 22, 2025