Home महाराष्ट्र काट दूंगी टुकड़े-टुकड़े, प्रधानमंत्री से जाकर पूछ… ट्रेन के AC कोच में बेटिकट बुर्केवाली का जमकर तमाशा
महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

काट दूंगी टुकड़े-टुकड़े, प्रधानमंत्री से जाकर पूछ… ट्रेन के AC कोच में बेटिकट बुर्केवाली का जमकर तमाशा

काट दूंगी टुकड़े-टुकड़े, प्रधानमंत्री से जाकर पूछ... ट्रेन के AC कोच में बेटिकट बुर्केवाली का जमकर तमाशा
काट दूंगी टुकड़े-टुकड़े, प्रधानमंत्री से जाकर पूछ... ट्रेन के AC कोच में बेटिकट बुर्केवाली का जमकर तमाशा

मुंबई : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बुर्का पहने एक महिला ट्रेन के एसी कोच में हंगामा कर रही है। महिला बिना टिकट के एसी कोच में बैठी थी। यात्री ने और टीटीई ने उतरने को कहा तो हंगामा करने लगी। इस दौरान आरपीएफ आ गई और महिला को टिकट दिखाने या ट्रेन से उतरने को कहा। इस दौरान महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया। एक यात्री ने कुछ कहा तो वह भड़क गई और बोला काटकर रख दूंगी, पीएम मोदी से जाकर टिकट पूछ। महिला ने भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं।वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे अधिकारी और महिला के बीच बहस हो रही है। आरोप है कि महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी और उसने जबरदस्ती किसी और की आरक्षित सीट पर कब्जा कर लिया था। जिस यात्री के नाम पर सीट थी, महिला उससे भी भिड़ गई।

टीटीई के टिकट मांगने पर भड़की
जब टिकट चेक करने वाले TTE (Traveling Ticket Examiner) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान महिला के पास टिकट मांगने गए, तो वह उनसे भी भिड़ गई। महिला ने यात्रियों से धक्कामुक्की भी की, जिससे कोच में अफरातफरी मच गई।

आरपीएफ वालों ने बार-बार मांगी टिकट
वीडियो में एक RPF अधिकारी को यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि यह आपका बर्थ नहीं है मैडम जी। महिला कहती है, मैं बोल रही हूं मेरा बर्थ है। आरपीएफ अफसर कहता है कि अगर आपका टिकट है तो टिकट दिखाइए न मैडम जी। महिला कहती है टिकट है।

मुंह घुमाकर बैठी
आरपीएफ अधिकारी फिर कहता है कि अगर आपके पास टिकट है और यह बर्थ आपकी है तो फिर टिकट दिखाइएगा न। महिला मुंह घुमाकर बैठ जाती है। आरपीएफ वाला बार-बार टिकट दिखाने को कहता है तो वह बड़बड़ाती है। एक एक यात्री कहता है कि महिला कॉन्स्टेबल बुलाइए।

महिला ने दी भद्दी-भद्दी गालियां
बुर्के वाली महिला अचानक गुस्से से सीट पर उठती है और कहती है, किसने बोला? किसने बोला बे? वह यात्री को धक्का देती है। आरपीएफ वाले कहते हैं मैडम, मैडम लेकिन वह नहीं सुनती। यात्री दूसरी तरफ महिला से बचकर भागता है। महिला कहती है, ‘काटकर डाल दूंगी टुकड़े-टुकड़े ज्यादा बकवास की तो।’ आरपीएफ वाले फिर कहते हैं मैडम आप इधर आइए। मैडम आप इधर आइए। महिला गाली देते हुए कहती है … फट रही है तुम लोगों की।

‘तमाशा चल रहा है क्या?’
वह फिर आकर सीट पर बैठती है और गुस्से में टीटीई और आरपीएफ वालों से कहती है। तुम लोगों को एक बार में समझ नहीं आता, टिकट है मेरे पास। नहीं दिखाऊंगी। मजाक समझ लिया क्या, तमाशा चल रहा है। मजाक बना दिया तुम लोगों ने, मुझे एड़ा समझा है क्या।

बोली- प्रधानमंत्री से जाकर पूछ
महिला ने झुल्लाते हुए कहा, जा प्रधानमंत्री से जाकर पूछ मेरे बारे में, मेरा टिकट निकाला कि नहीं, तब जवाब दूंगी मैं। महिला का व्यवहार देख आरपीएफ और टीटीई वहां से निकल जाते हैं। रेलवे अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Recent Posts

Related Articles

पनवेल SIB आवासीय क्वार्टर भूमि आवंटन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

पनवेल में SIB आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए 4 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...

Share to...