Home ताजा खबरें Mumbai News: IIT बॉम्बे में चौथा वर्षीया मेटा साइंस के छात्र रोहित सिन्हा ने की आत्महत्या
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

Mumbai News: IIT बॉम्बे में चौथा वर्षीया मेटा साइंस के छात्र रोहित सिन्हा ने की आत्महत्या

IIT बॉम्बे के होस्टल की छत, जहां से छात्र ने आत्महत्या की।
IIT बॉम्बे के होस्टल की छत, जहां से छात्र ने आत्महत्या की।

Mumbai News: IIT बॉम्बे के छात्र ने हॉस्‍टल की छत से कूदकर की आत्महत्या। घटना के बाद उसे तुरंत हीरानंदानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुंबई, 2 अगस्त: मुंबई स्थित प्रतिष्ठित संस्थान IIT बॉम्बे से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मेटा साइंस में चौथे वर्ष का अध्ययन कर रहे 26 वर्षीय छात्र रोहित सिन्हा ने शुक्रवार रात अपने होस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि जब छात्र ने छलांग लगाई, उस समय एक अन्य छात्र भी छत पर मौजूद था जो मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। रोहित को तुरंत ही हीरानंदानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे कैंपस में शोक की लहर फैल गई है।

📍 दिल्ली का रहने वाला था रोहित
पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि रोहित दिल्ली का निवासी था और IIT बॉम्बे में होस्टल में रह रहा था। वह संस्थान में मेटा साइंस की पढ़ाई कर रहा था और चौथे वर्ष में था।

Pune News: यवत (पुणे) में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अपमान पर हिंसा, कर्फ्यू लागू

🚨 पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पवई पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फिलहाल ADR (Accidental Death Report) दर्ज की है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या रोहित किसी मानसिक तनाव या अकादमिक दबाव से गुजर रहा था। इसके लिए उसके दोस्तों, प्रोफेसरों और हॉस्टल के साथियों से पूछताछ की जा रही है।

🎓 आईआईटी बॉम्बे प्रशासन की प्रतिक्रिया
अब तक संस्थान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन छात्रों में रोहित की मौत को लेकर गहरी पीड़ा और असमंजस का माहौल है। कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर मेंटल हेल्थ सपोर्ट की आवश्यकता पर सवाल उठाए हैं।

Vasai-Virar News: श्मशान में झूले-जिम लगाने पर ‘भूतों’ का अनोखा विरोध, VVMC को फूल देकर जताया तंज

 

 

 

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...