Home ताजा खबरें Maharashtra Politics: जितेंद्र आव्हाड का सनातन धर्म पर विवादित बयान, कहा- “विकृत विचारधारा, भारत को किया बर्बाद”
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsराजनीति

Maharashtra Politics: जितेंद्र आव्हाड का सनातन धर्म पर विवादित बयान, कहा- “विकृत विचारधारा, भारत को किया बर्बाद”

जितेंद्र आव्हाड ने सनातन धर्म को बताया विकृत विचारधारा
जितेंद्र आव्हाड ने सनातन धर्म को बताया विकृत विचारधारा

Maharashtra Politics: एनसीपी-एससीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सनातन धर्म को “विकृत विचारधारा” बताते हुए कहा कि इसने भारत को बर्बाद किया, जिससे राजनीतिक हलकों में नई बहस छिड़ गई है।

मुंबई,3 अगस्त : एनसीपी-एससीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने एक बार फिर विवादों में खुद को घेर लिया है। थाणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सनातन धर्म को “विकृत विचारधारा” बताते हुए कहा कि “यह धर्म भारत के पतन का कारण रहा है।” उनके इस बयान से न सिर्फ धार्मिक हलकों में, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी नई बहस छिड़ गई है।

🔥 क्या कहा जितेंद्र आव्हाड ने?

आव्हाड ने कहा: “सनातन धर्म नाम का कोई धर्म नहीं है। यही तथाकथित सनातन धर्म छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक नहीं होने देता था और डॉ. अंबेडकर को पानी पीने की अनुमति तक नहीं देता था।”

आव्हाड ने आगे आरोप लगाया कि इस धर्म के नाम पर:

  • महात्मा फुले पर हमला किया गया

  • सावित्रीबाई फुले पर गोबर फेंका गया

  • शाहू महाराज की हत्या की साजिश रची गई

  • मनुस्मृति जैसे अन्यायपूर्ण ग्रंथों का प्रचार हुआ

उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने इसी विचारधारा के खिलाफ संघर्ष करते हुए मनुस्मृति को जलाया, और यही देश के लिए सही रास्ता था।

⚖️ राजनीतिक प्रतिक्रिया:

आव्हाड के इस बयान पर भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस समेत कई दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसे हिंदू परंपराओं पर हमला और धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयास बताया जा रहा है।

Maharashtra Politics: राज ठाकरे के बयान के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने पनवेल के डांस बार में की तोड़फोड़

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...