Home ताजा खबरें Kalamb Beach: कलंब बीच पर पर्यटकों की कार समुद्र में डूबी, लापरवाही से बढ़ा खतरा
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रवसई-विरार - Vasai-Virar News

Kalamb Beach: कलंब बीच पर पर्यटकों की कार समुद्र में डूबी, लापरवाही से बढ़ा खतरा

वसई-विरार: नालासोपारा पश्चिम स्थित कलंब बीच पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। समुद्र किनारे मस्ती करने पहुंचे पर्यटकों की कार समुद्र की लहरों में फंसकर पूरी तरह डूब गई।

जानकारी के अनुसार, शाम के समय जब समुद्र में ज्वार-भाटा बढ़ रहा था, उस दौरान पर्यटक अपनी गाड़ी समुद्र के बिल्कुल नज़दीक ले जाकर खड़े हो गए। अचानक पानी तेज़ी से बढ़ने लगा और देखते ही देखते कार के पहिए पानी में धंस गए। जब तक पर्यटक को स्थिति का अंदाजा हुआ, गाड़ी पूरी तरह लहरों की चपेट में आ चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और वाहन को बाहर निकालने की कोशिशें शुरू कीं, लेकिन तब तक गाड़ी समुद्र में पूरी तरह डूब चुकी थी। इस घटना के चलते गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और उसका बाजार मूल्य भी प्रभावित होगा।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न सिर्फ वाहन मालिकों के लिए नुकसानदायक है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है। प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि समुद्र किनारे गाड़ी ले जाने से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

Related Articles

Share to...