कारगिल विजय दिवस के मौके पर छत्रपति संभाजीनगर में टी-55 टैंक का अनावरण, मंत्री अतुल सावे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित भव्य स्मृति उद्यान की घोषणा की।
मुंबई, 26 जुलाई: कारगिल विजय दिवस के 26वें वर्षगांठ पर छत्रपति संभाजीनगर में एक भावनात्मक और गर्व से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अतुल सावे ने इस मौके पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित भव्य युद्ध स्मृति उद्यान बनाने की घोषणा की, जो भविष्य में देशभक्ति और वीरता की अमिट यादगार बनेगा।
🛩️ युद्धक टैंक और विमान:
-
टी-55 टैंक का अनावरण
-
जल्द ही एक लड़ाकू विमान भी प्रदर्शनी के लिए लाया जाएगा
🪔 सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि:
इस आयोजन में कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को नमन किया गया।
पूर्व सैनिकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिनके त्याग और सेवा को जनता ने खड़े होकर सलामी दी।
📜 ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
मंत्री सावे ने जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मई 2025 में दक्षिण कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई सटीक जवाबी कार्रवाई थी। इसके बाद 10 मई को भारत-पाक संघर्षविराम की घोषणा की गई थी। यह स्मृति वन उसी ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है।
Mumbai Viral News: Google Map की गलत दिशा ने महिला को कार सहित खाड़ी में पहुंचाया