Home क्राइम Kidnapping : प्रेमिका ने ठुकराया प्यार तो कर लिया अपहरण
क्राइमपालघर - Palghar News

Kidnapping : प्रेमिका ने ठुकराया प्यार तो कर लिया अपहरण

पालघर : तलासरी पुलिस ने एक ऐसे अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। जिसमें अपनी प्रेमिका की बड़ी बहन के आठ साल के बच्चे का स्कूल से अपहरण (Kidnapping) कर लिया।

घटना कल सुबह की है जब सिलवासा के कवाडा गांव के रहने वाले राजेश धोदडे (35) ने उधवा गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका की बड़ी बहन के आठ के बेटे का स्कूल से इसलिए अपहरण (Kidnapping)  कर लिया क्योंकि उसकी उसकी प्रेमिका ने उससे शादी करने से मना कर दिया था।

बतादे कि राजेश का उधवा गांव की एक लड़की से चार से प्रेम सम्बंध थे। हाल में ही लड़की ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर राजेश ने उसकी बड़ी बहन के बेटे का अपहरण (Kidnapping) कर लिया। तलासरी पुलिस ने महज 24 घन्टे में अपहरण (Kidnapping) की गुत्थी सुलझा कर बच्चें को उसके माता पिता को सौंप दिया है।

यह कार्रवाई एसपी बाला साहेब पाटिल व एडिशनल एसपी पंकज शिरसाट के मार्ग दर्शन में dysp संजीव पिंपले ,सीनियर पीआई अजय वसावे,पुलिस उप निरीक्षक उमेश रोठे, भाऊ गायकवाड़, गावित, उमतोल,चन्द्रकान्त सुरुम,एस एस महाली आदि ने की है।

Accident : चलती ट्रेन लोकल से गिरने के चलते मुंबई पुलिस के एक अधिकारी की मौत

Recent Posts

Related Articles

Share to...