Mumbai Money Fraud: मशहूर अभिनय प्रशिक्षक किशोर नमित कपूर के एक्टिंग इंस्टिट्यूट में 43 लाख की धोखाधड़ी हुई। आरोपी अकाउंटेंट प्रवीण श्रीवास्तव फरार है, वर्सोवा पुलिस जांच में जुटी है।
मुंबई, 27 जुलाई: मुंबई के वर्सोवा इलाके में स्थित किशोर नमित कपूर के फेमस एक्टिंग इंस्टिट्यूट में 43 लाख रुपये की भारी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का आरोप संस्थान के अकाउंटेंट प्रवीण श्रीवास्तव पर लगा है, जो फिलहाल फरार है।
प्रवीण श्रीवास्तव साल 2016 से संस्थान के आर्थिक मामलों को संभाल रहा था। शुरुआती वर्षों में उसका काम ठीक रहा, लेकिन 2023 की नई बैच के दौरान विज्ञापन अभियान न चलने पर किशोर कपूर को शक हुआ। जब रिकॉर्ड की जांच की गई, तो पता चला कि विज्ञापन एजेंसी को कोई भुगतान ही नहीं किया गया था।
📊 रिकॉर्ड डिलीट कर भागा आरोपी
संस्थान द्वारा की गई आंतरिक जांच में यह खुलासा हुआ कि प्रवीण ने संस्थान के साथ-साथ कुछ निजी खातों से भी पैसे निकाल कर गबन किया। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने कंप्यूटर से सभी वित्तीय रिकॉर्ड डिलीट कर दिए और सितंबर 2023 से लापता हो गया।
किशोर कपूर ने कहा:“हम उसे परिवार जैसा मानते थे, पर उसने हमारा भरोसा तोड़ा। वह संस्थान के डेटा और खातों तक पूरी पहुंच रखता था।”
इस मामले में वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी आरोपी की तलाश में जुटे हैं और आर्थिक धोखाधड़ी की जांच जारी है।