क्राइममनोरंजनमहाराष्ट्र

Maharashtra Buldhana Road Accident : कार और ट्रक की जबर्दस्त टक्कर,दो लोगों की मौके पर ही मौत

Maharashtra Buldhana Road Accident : बुलढाणा में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक तेज रफ्तार कार की टक्कर ट्रक से हो गई और उसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे की रेलिंग से टकरा गई. हादसे में मौके पर ही गाड़ी में सवार दोनों लोगों की जान चली गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाड़ी को वहां से हटाया.

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई. उन्होंने कहा कि कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इसी तरह की एक दुर्घटना में रविवार रात जिले के संभाजीनगर राजमार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब 11 बजे किनगांवराजा गांव के पास एक ट्रक और टिप्पर के बीच हुई थी. उन्होंने बताया कि टिप्पर के चालक की मौत हो गई, जबकि आरोपी ट्रक चालक घायल हो गया जिसका जालना में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले 30 अप्रैल को महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक सरकारी बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी. इस हादसे में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 34 लोग घायल हो गए थे. घायलों में से 9 लोगों की हालत गंभीर थी.

इस हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी. इस बस में करीब 45 यात्री सवार थे. पुलिस के मुताबिक,हादसे की शिकार हुई बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की थी. दुर्घटना सुबह करीब 9.45 बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के चंदवाड शहर के पास अहेर बस्ती के पास हुई थी.

 

इसे भी पढें: गणेशोत्सव को लेकर निर्गत परिपत्रक प्रदुषण नियंत्रण के लिए है या यह पूरा परिपत्रक ही भ्रस्टाचार से प्रदूषित है?

Show More

Related Articles

Back to top button