Home महाराष्ट्र Maharashtra में कुपोषण नहीं: आदिवासी विकास मंत्री
महाराष्ट्र

Maharashtra में कुपोषण नहीं: आदिवासी विकास मंत्री

मुंबई, आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि Maharashtra में कुपोषण नहीं है इसके बाद शिवसेना युवा नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि 75 साल में राज्य में आदिवासी समाज का विकास नहीं हुआ, इसलिए सभी राजनीतिक दलों को लाज आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Central Railway : 12 अतिरिक्त गणपति special trains चलाएगा

इसके बाद वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने लाज आनी चाहिए शब्द पर अपना विरोध जताया। इसके बाद अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सभी विधायकों को असंसदीय शब्द का प्रयोग न करने की चेतावनी दी।Maharashtra के अमरावती जिले के मेलघाट में कुपोषण का मुद्दा आज विधानसभा में विपक्षी नेता अजीत पवार ने उठाया।

यह भी पढ़ें : कम होगी गेहूं के आटे की कीमत, केंद्र सरकार के इस फैसले का दिखेगा असर

अजीत पवार पिछले शनिवार और रविवार को मेलघाट के आदिवासी इलाकों का दौरा किया था। उन्होंने सभागृह में कहा कि सरकार किसकी है, यह महत्वपूर्ण नहीं है, आदिवासियों का विकास नहीं हुआ है, यह सही है। इसके बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि आदिवासी समाज की हालत बहुत ही चिंताजनक है। जब भी हम उन इलाकों का दौरा करते हैं, बहुत ही दुख होता है। हमें लगता है कि 75 साल से विभिन्न राजनीतिक दल सत्ता में रहे हैं, फिर भी आदिवासी समाज की हालत पहले जैसे ही है। इसलिए हम सभी को लाज आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Kolhapur में रात 12.05 पर 3.4 तीव्रता का भूकंप

इस पर वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने ऐतराज किया, मुनगंटीवार ने कहा कि आदित्य ठाकरे का शब्द लाज आनी चाहिए, असंसदीय है। इसके बाद विधानसभा का माहौल गरमा गया। शिवसेना विधायक भास्कर जाधव ने वनमंत्री के बयान का विरोध किया। साथ ही आदिवासी विकास मंत्री ने कहा कि आदिवासी विभाग में हुई मौतों को कुपोषण से जोड़ा नहीं जा सकता है। इसका कारण इन मौतों की पुष्टि जिन डाक्टरों ने की है, उन्होंने मृत्यु का कारण कुपोषण नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें : Liger Twitter Review : लाइगर देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन, बताया कैसी लगी फिल्म

हाई कोर्ट ने भी इसी मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर मेलघाट में बच्चों की मौत कुपोषण से हुई मौत नहीं माना है। इसके बाद अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने लोकसभा की ओर से जारी नियमावली का हवाला देते हुए कहा कि लाज आनी चाहिए, शब्द असंसदीय है, विधायक इस शब्द का उपयोग भविष्य में न करें। इसके बाद सदन का कामकाज पटरी पर आया और आगे का कामकाज शुरू हुआ।

-Youtube/MetroCitySamachar

Related Articles

Share to...