Home महाराष्ट्र Maharashtra: “कौन शिंदे? उसकी औकात नहीं!” संजय राउत का डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला
महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsराजनीति

Maharashtra: “कौन शिंदे? उसकी औकात नहीं!” संजय राउत का डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला

Maharashtra: "Who is Shinde? He has no standing!" Sanjay Raut's scathing attack on Deputy CM Eknath Shinde
Maharashtra: "Who is Shinde? He has no standing!" Sanjay Raut's scathing attack on Deputy CM Eknath Shinde

Maharashtra: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पिछले दिनों उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आन वाले पत्रकार के सवाल पर भड़क गए थे। अब शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के नाम पर भड़क गए हैं। वो भी इतना गुस्सा हुए कि पहचानने तक से इंकार कर दिया। संजय राउत ने तो यहां तक कहा कि कौन शिंदे? उनकी औकात नहीं है।

बता दें कि पूरा मामला वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रपति शसान लगाने की मांग को लेकर है। वक्फ कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान बंगाल में हुई हिंसा को लेकर भाजपा लगातार ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है। भाजपा बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है। इसके लिए बकायदा सर्वोच्च न्यायालय में भी याचिका दाखिल की गई है।

बीजेपी पर लगाया आरोप

अब इस शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने स पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के पास भारी बहुमत है, यह सरकार जनता ने चुनी है, जो दंगे वहां हो रहे हैं, उसके पीछे भाजपा का हाथ है। राउत ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि वहां दंगे हों, ताकि इसी बहाने राष्ट्रपति शासन लगाया जा सके। ये बीजेपी की एक राजनीतिक चाल है।

महाराष्ट्र में भी बिना किसी कारण राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। राष्ट्रपति शासन अब पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए एक खिलौना बन गया है। मणिपुर में 3 साल से हिंसा हो रही है, हजारों लोग मारे गए, महिलाओं पर अत्याचार हुआ, वहां पर राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया।

Mumbai: बड़बोले नेताओं पर भड़के राज ठाकरे: मनसे कार्यकर्ताओं को चेतावनी, 29 तक चुप रहो!

एकनाथ शिंदे पर क्या बोले?

वहीं एकनाथ शिंदे की तरफ से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उन्होंने निशाना साधा। संजय राउत ने कहा कि कौन शिंदे? क्या वे पश्चिम बंगाल की स्थिति पर बोलने के योग्य हैं? अमेरिका या इंग्लैंड में कभी राष्ट्रपति शासन लगाने की बात की है क्या? उनकी औकात ही नहीं है, उन मुद्दों पर बोलने की।

इसके साथ ही राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर भी संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो भी कहा, वो सच है। देश में सभी काम गैरकानूनी तरीके से हो रहे हैं। चुनाव आयोग पर भाजपा का नियंत्रण है, राष्ट्रपति बीजेपी के नियंत्रण में हैं, और अब सुप्रीम कोर्ट पर भी दबाव डाला जा रहा है।

Recent Posts

Related Articles

पनवेल SIB आवासीय क्वार्टर भूमि आवंटन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

पनवेल में SIB आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए 4 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...

Share to...