Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News Mega Block on Western Railway : पश्चिम रेलवे पर बड़ा ब्लॉक, गोरेगांव-कांदिवली के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित
पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Mega Block on Western Railway : पश्चिम रेलवे पर बड़ा ब्लॉक, गोरेगांव-कांदिवली के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित

Mega Block on Western Railway

मुंबई, 20 सितंबर: पश्चिम रेलवे पर गोरेगांव और कांदिवली स्टेशनों के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य के चलते 21 और 22 सितंबर की दरमियानी रात 10 घंटे का मेगा ब्लॉक (Mega Block on Western Railway) रहेगा। इस दौरान अप और डाउन स्लो लाइन के साथ-साथ डाउन फास्ट लाइन भी प्रभावित होगी।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी:

  • अप स्लो लाइन: सभी अप स्लो लाइन की ट्रेनें बोरीवली से गोरेगांव के बीच अप फास्ट लाइन पर चलेंगी।
  • डाउन स्लो लाइन: सभी डाउन स्लो लाइन की ट्रेनें अंधेरी से डाउन फास्ट लाइन पर चलेंगी और गोरेगांव स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर आएंगी। गोरेगांव और बोरीवली के बीच ये ट्रेनें 5वीं लाइन पर चलेंगी और राम मंदिर, मालाड और कांदिवली स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।
  • डाउन फास्ट लाइन: सभी डाउन फास्ट ट्रेनें अंधेरी से विरार तक शाम 4:30 बजे के बाद ब्लॉक खत्म होने तक डाउन स्लो लाइन पर चलेंगी।
  • चर्चगेट-बोरीवली स्लो ट्रेनें: कुछ सेवाएं गोरेगांव स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएंगी और वहीं से वापस लौटेंगी।
  • मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें: अप और डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 10 से 20 मिनट की देरी हो सकती है।
  • रद्द/शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें: कई उपनगरीय ट्रेनें रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी। इनकी सूची स्टेशन मास्टर के पास उपलब्ध है।

यात्रियों से अपील:

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उपरोक्त बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की ओर से जारी की गई सूचनाओं पर ध्यान दें।

जनहित में जारी:

यह ब्लॉक छठी लाइन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए आवश्यक है, जिससे भविष्य में यात्रियों को बेहतर और तेज सेवाएं मिल सकेंगी। यात्रियों से इस दौरान सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

Murder : घाटकोपर में पुरानी रंजिश में दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की मौत, चार गिरफ्तार

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...