Mira Bhayandar : बाइक चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
आरोपियों ने Bhayandar के नया नगर और नवघर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन बाइक चोरी के मामले और मोबाइल चोरी के एक मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
एमबीवीवी आयुक्तालय की नया नगर पुलिस से जुड़ी क्राइम ब्रांच डिटेक्शन यूनिट ने मीरा रोड और Bhayandar में बाइक चोरी और डकैती के मामलों में कथित संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। गौरतलब है कि पकड़े गए तीनों शातिरों ने एक ही रात में शुक्रवार को मीरा रोड स्थित नया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 52 वर्षीय व्यक्ति से उसकी बाइक और कैश छीन लिया, साथ ही चार अन्य बाइक चोरी कर ली.
यह भी पढ़ें : गूगल के को-फाउंडर की पत्नी से एलन मस्क का अफेयर? आरोपों पर दी ये सफाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीसीपी (जोन I) – अमित काले के मार्गदर्शन में एपीआई- प्रणय काटे के नेतृत्व में अपराध का पता लगाने वाली टीम ने अपने मुखबिर नेटवर्क को सक्रिय किया और क्षेत्र में और आसपास निगरानी तेज कर दी। दो दिन बाद, टीम ने भायंदर (पश्चिम) में एक झुग्गी बस्ती के पास खड़ी एक चोरी की बाइक देखी। टीम ने निगरानी रखी और चोरी की बाइक लेने के लिए वहां आए तीनों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें : चीन सीमा पर ऑल वेदर सड़कें बना रहा भारत, पिछले 5 वर्षों में खर्च किए 15,000 करोड़ रुपये
आरोपियों ने Bhayandar के नया नगर और नवघर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन बाइक चोरी के मामले और मोबाइल चोरी के एक मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने तीनों के कब्जे से चोरी की चार बाइकें बरामद की हैं, जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही थी।