Home क्राइम मीरा-भाईंदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गुटखा कारोबार से 15.69 लाख रुपये का माल जब्त
क्राइमताजा खबरेंमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुख्य समाचार

मीरा-भाईंदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गुटखा कारोबार से 15.69 लाख रुपये का माल जब्त

भायंदर बैंक धोखाधड़ी में गोपाल राधेश्याम नाग गिरफ्तार
भायंदर बैंक धोखाधड़ी में गोपाल राधेश्याम नाग गिरफ्तार

मीरा-भाईंदर पुलिस ने दो दिनों में बड़ी कार्रवाई कर ₹15.69 लाख का अवैध गुटखा जब्त किया। चार आरोपी गिरफ्तार हुए। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से गुटखा तस्करों को बड़ा झटका लगा है।

भाईंदर, 23 अगस्त: महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य को देखते हुए कई साल पहले गुटखा और सुगंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री, भंडारण और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। बावजूद इसके कुछ गिरोह चोरी-छिपे इस अवैध व्यापार को अंजाम देते रहे हैं। मीरा-भाईंदर पुलिस ने ऐसे ही एक नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, जिससे गुटखा माफियाओं को करारा झटका लगा है।

  • गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम

डीसीपी परिमंडल-1 राहुल चव्हाण को गुटखे के अवैध भंडारण और परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी। उनके मार्गदर्शन में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। इसके बाद 21 और 22 अगस्त 2025 को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई।

पहली छापेमारी 21 अगस्त को भाईंदर (राईगाड उत्तन इलाके) में की गई। पुलिस ने यहां से विभिन्न कंपनियों का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया। जब्त माल की कीमत लगभग 5,01,245 रुपये आंकी गई। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्न सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

  • जनता नगर झोपड़पट्टी से गुटखा बरामद

इसी दिन दूसरी कार्रवाई काशिगांव पुलिस ने जनता नगर झोपड़पट्टी, निलकमल नाका क्षेत्र में की। पुलिस ने यहां से 76,816 रुपये मूल्य का गुटखा बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

22 अगस्त को पुलिस को एक बड़ी खेप की सूचना मिली। मुंशी कंपाउंड रोड, कृष्णस्थल अपार्टमेंट के पास चेकिंग के दौरान एक इको कार पकड़ी गई। तलाशी में उसमें विभिन्न कंपनियों का गुटखा मिला। जब्त माल की कीमत लगभग 7,15,400 रुपये रही। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली और आरोपी को हिरासत में लिया।

अल्पवयस्क लड़की से दुष्कर्म का आरोपी 5 महीने बाद गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच यूनिट-4 की कार्रवाई

  • मिरा रोड पूर्व में छापा

इसी दिन की चौथी कार्रवाई मिरा रोड पूर्व के मुंशी कंपाउंड इलाके में हुई। पुलिस ने यहां से 3,52,594 रुपये मूल्य का अवैध गुटखा जब्त किया। इस मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर काशिमिरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया।

इन चार छापों में पुलिस ने कुल 15,69,239 रुपये मूल्य का गुटखा जब्त किया। पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई से गुटखा तस्करों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य सहयोगियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

  • वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन

यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक, अपर आयुक्त दत्तात्रय शिंदे और डीसीपी राहुल चव्हाण के नेतृत्व में अंजाम दी गई। इसमें काशिमिरा, काशिगांव और भाईंदर पुलिस स्टेशन की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे गुटखा जैसे स्वास्थ्य के लिए घातक उत्पादों से दूर रहें। यदि कहीं अवैध भंडारण या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

मुंबई एयरपोर्ट पर ₹11.78 करोड़ की ड्रग्स जब्त, बैंकॉक से आए दो यात्री गिरफ्तार

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...