Home क्राइम Mira Road Beef Smuggler Case : मीरा रोड में पकडे गए गोमांस तस्कर,डेढ़ हजार किलो गोमांस बरामद
क्राइममुंबई - Mumbai Newsराज्य

Mira Road Beef Smuggler Case : मीरा रोड में पकडे गए गोमांस तस्कर,डेढ़ हजार किलो गोमांस बरामद

Mira Road Beef Smuggler Case : मीरा रोड में पकडे गए गोमांस तस्कर,डेढ़ हजार किलो गोमांस बरामद
Mira Road Beef Smuggler Case : मीरा रोड में पकडे गए गोमांस तस्कर,डेढ़ हजार किलो गोमांस बरामद

Mira Road Beef Smuggler Case : काशीगांव पुलिस के साथ गोरक्षकों ने मीरा रोड में बिक्री के लिए रखे गए करीब डेढ़ हजार किलो गोमांस को पकड़ने में सफलता हासिल की है.बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मीरा रोड के नीलकमल नाका पर गोमांस आने की सूचना मिली थी इसलिए कुछ कार्यकर्ता इस वाहन का इंतजार कर रहे थे.

इसी बीच शनिवार रात करीब 1 बजे एक टेंपो वहां आया तो कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया, लेकिन बाद में जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें गोमांस के टुकड़े मिले गौरक्षकों ने तुरंत काशीगांव पुलिस को सूचना दी और उन्हें मौके पर बुलाया.जब पुलिस ने इस टेंपो के बारे में जॉंच की तो पता चला कि उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी.

इसके अलावा किसी को शक न हो इसलिए इस गोमांस को बोरे के नीचे बर्फ में छिपाकर रखा गया था, मुख्यतः यह करीब डेढ़ हजार किलो गोमांस है और इसके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला (फॉरेंसिक विभाग) में भेज दिए गए हैं. काशीगांव पुलिस स्टेशन के सहाय्यक पोलीस निरीक्षक विजय साठे ने बताया कि वे फरार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें:

पिछले दो दिनों से मीरा-भायंदर में जलापूर्ति ठप,जनता बेहाल

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...