Home क्राइम मीरा रोड में सनसनी! काशी मीरा पुलिस ने 7 शातिर बदमाशों को 2 पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस के साथ दबोचा – लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन की जांच
क्राइमताजा खबरेंमहाराष्ट्रमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुंबई - Mumbai News

मीरा रोड में सनसनी! काशी मीरा पुलिस ने 7 शातिर बदमाशों को 2 पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस के साथ दबोचा – लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन की जांच

काशी मीरा पुलिस ने मीरा रोड पर 7 आरोपियों को 2 देसी पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

मीरा रोड, 5 अगस्त 2025: मीरा-भाईंदर और वसई-विरार क्षेत्र में अपराधियों के मनसूबों पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है। काशीमीरा पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए 7 शातिर बदमाशों को दबोचा है। ये सभी आरोपी डकैती डालने की साजिश रच रहे थे और पुलिस ने मौके से 2 देसी पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को संदेह है कि इनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हो सकता है और फिलहाल उनकी पूरी जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, 4 अगस्त 2025 की शाम लगभग 7:15 बजे खंडणी विरोधी पथक को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी पेणकरपाडा, सनशाइन होटल, मीरा रोड पूर्व के पास घातक हथियारों के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी अधिकारी राहुल राख के नेतृत्व में पुलिस टीमों को रवाना किया गया।

मुंबई में हिट एंड रन हादसा: 40 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो टीमें बनाकर घेराबंदी की। करीब रात 9:30 बजे, मारुति स्विफ्ट (MH-04-DS-5757) और महिंद्रा थार (MH-04-LJ-9080) संदिग्ध रूप से वहां रुकीं। पुलिस ने इशारा किया तो थार कार का ड्राइवर काशीमीरा की ओर भागने की कोशिश करने लगा। टीम 2 के अधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग कर थार को रोका, जिसमें झड़प के दौरान कार की विंडशील्ड टूट गई। इसके बाद थार से 3 और स्विफ्ट से 4 आरोपियों को पकड़ लिया गया।

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 2 देसी पिस्तौल (मैगज़ीन सहित), 8 जिंदा कारतूस, 2 फाइटर पंच, 2 सूती रस्सियां और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि आरोपी डकैती और फिरौती की योजना बना रहे थे और मीरा रोड इलाके में वारदात को अंजाम देने वाले थे।

अंबरनाथ पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी के महज 2 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, ₹10,220 का मुद्देमाल बरामद


गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते

  1. रोहित खेमजीभाई वनकार उर्फ परमार (23), अधोई, कच्छ, गुजरात

  2. प्रतिक कृष्णा भोईर (26), चांदीप, वसई, पालघर

  3. निरज ज्ञानेश्वर वेखंडे (26), निहालपाडा, वाडा, पालघर

  4. समीर नारायण पालवी (29), कलंबभोळ, भिवंडी, पालघर

  5. भावेश आत्माराम गवाळे (24), मेट, वाडा, पालघर

  6. अमर मोहन शिर्के (30), मेट, वाडा, पालघर

  7. विजय दिनेश वारघडे (30), राधेश्याम नगर, कडूस, पालघर

इनके खिलाफ IPC 310(4)(5) और आर्म्स एक्ट 325 के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी को 8 अगस्त 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


लॉरेंस बिश्नोई गैंग कनेक्शन की जांच

पुलिस को आशंका है कि ये सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, जिनमें पहले से हत्या की कोशिश, डकैती, फिरौती और हथियारों के मामले दर्ज हैं।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने में पुलिस आयुक्त निकेत कौशीक, अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, डीसीपी (क्राइम) संदीप डोईफोडे और एसीपी मदन बल्लाळ के मार्गदर्शन में खंडणी विरोधी पथक की टीम ने जबरदस्त काम किया।

टीम में शामिल अधिकारी: प्रभारी PI राहुल राख, API विलास कुटे, API विजयेंद्र आंबवडे, PSI ओंकार कोवे, PSI शकील पठाण और साइबर पुलिस के PSI संतोष चव्हाण समेत अन्य पुलिसकर्मी।

दादर स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, बलिया-दादर एक्सप्रेस से 2 टन अवैध गुटखा जब्त

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...