Home क्राइम MLA Gita Jain blackmailed : विधायक गीता जैन की संस्था का फोटो चुराकर निदेशक को किया ब्लैकमेल, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
क्राइमराज्यवसई-विरार - Vasai-Virar News

MLA Gita Jain blackmailed : विधायक गीता जैन की संस्था का फोटो चुराकर निदेशक को किया ब्लैकमेल, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

MLA Gita Jain blackmailed : विधायक गीता जैन की संस्था का फोटो चुराकर निदेशक को किया ब्लैकमेल, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
MLA Gita Jain blackmailed : विधायक गीता जैन की संस्था का फोटो चुराकर निदेशक को किया ब्लैकमेल, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

MLA Gita Jain blackmailed : विधायक गीता जैन के मोबाइल फोन से तस्वीरें चुराकर ब्लैकमेल करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में संस्था के सलाहकार समेत तीन लोगों के खिलाफ नवघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता रिया म्हात्रे विधायक गीता जैन द्वारा संचालित एनजीओ नारी शक्तिकरण फाउंडेशन में निदेशक के रूप में काम करती हैं। 13 अप्रैल को उन्हें कूरियर से धमकी भरा पत्र मिला। आजाद खान नाम के शख्स ने यह पत्र भेजकर धमकी दी है कि आपकी तस्वीरें वायरल हो जाएं और आपकी बदनामी हो जाए उससे बेहतर होगा कि आप राजनीति छोड़ दें. अपनी शिकायत में म्हात्रे ने संदेह जताया है कि इस घटना के पीछे संस्था के सलाहकार राजन नायर का हाथ है.

18 मार्च को संस्था के सलाहकार राजन नायर ने एक ऐप डाउनलोड करने के लिए मेरा मोबाइल फोन लिया। म्हात्रे ने नवघर पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि राजन नायर के कहने पर संस्था के दर्शिल शर्मा ने मेरे मोबाइल फोन से तस्वीरें चुरा लीं. इस शिकायत के आधार पर, नवघर पुलिस ने संगठन के सलाहकार राजन नायर, दर्शील शर्मा और धमकी देने वाले आज़ाद खान के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43, 66, 120 बी और भारतीय दंड संहिता की धारा 500 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में संस्था के सलाहकार राजन नायर से बार-बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस में मामला होने के कारण शिकायतकर्ता रिया म्हात्रे ने टिप्पणी करने से परहेज किया। नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक धीरज कोळी ने बताया कि हमने शिकायतकर्ता महिला के मोबाइल फोन से उसकी सहमति के बिना डेटा चुराने और उसके आधार पर उसे ब्लैकमेल करने की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नारी शक्तिकरण फाउंडेशन का इस मामले में कोई लेना देना नहीं-विधायक गीता जैन

ये मेरे लिए भी चौंकाने वाली बात है. इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है और इस जाँच के संबंध में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं करुँगी. हालांकि, विधायक गीता जैन ने कहा कि नारी शक्तिकरण का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

इसे भी पढ़ें:

वसई विरार मनपा ने दी “सौर ऊर्जा सब्सिडी योजना” को तिलांजलि, पिछले 06 साल से एक को भी सब्सिडी नहीं 

 

Related Articles

ताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai-Virar Hospital News: पूर्व महापौर रूपेश जाधव पर लगाया अतिक्रमण बचाने का आरोप

विरार, 28 अक्टूबर 2025: वसई-विरार महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा-आचोळे क्षेत्र...

ATS Arrest Pune Software Engineer Al Qaeda
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

महाराष्ट्र एटीएस ने कोंढवा, पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को आतंकी संबंधों के आरोप में पकड़ा

महाराष्ट्र एटीएस ने सोमवार को पुणे के कोंढवा इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर...

Share to...