Home देश Modern City Vasai Survey at Patil Pada Chinchoti : वसई के पाटिल पाड़ा में 10 साल से बुनियादी सुविधाओं का अभाव, गंदे पानी में जी रहे लोग
देशपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Modern City Vasai Survey at Patil Pada Chinchoti : वसई के पाटिल पाड़ा में 10 साल से बुनियादी सुविधाओं का अभाव, गंदे पानी में जी रहे लोग

Modern City Vasai Survey at Patil Pada Chinchoti
वसई-विरार के नायगांव स्थित पाटिल पाड़ा इलाके (Modern City Vasai Survey at Patil Pada Chinchoti) में बीते 10 साल से स्थानीय लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जी रहे हैं। इस बस्ती में रहने वाले लोग न सिर्फ गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं, बल्कि इस समस्या का कोई स्थायी समाधान भी नहीं हो पाया है। क्षेत्र में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घरों के बाहर पानी जमा रहता है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Modern City Vasai Survey at Patil Pada Chinchoti

 

मनपा की लापरवाही से लोग खून के आंसू रो रहे हैं

वसई-विरार के नायगांव स्थित पाटिल पाड़ा के लोग पिछले 10 वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नाले का गंदा पानी, टूटी-फूटी सड़कों और जलभराव के कारण यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि विकास के नाम पर सिर्फ वादे किए गए, पर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। क्षेत्र की महिलाएं और बच्चे गंदे पानी में से होकर गुजरने को मजबूर हैं, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

गुस्साए स्थानीय लोगों ने मनपा और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों की अनदेखी के कारण उनकी मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध बस्तियों के निर्माण के बावजूद भूमाफिया आज तक फरार हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

Modern City Vasai Survey at Patil Pada Chinchoti

स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल

इस इलाके की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायतें दर्ज करवाई जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वसई विरार मनपा उपायुक्त नाना साहेब कामठे ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या को सुलझाने के लिए सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Modern City Vasai Survey at Patil Pada Chinchoti

अवैध बस्ती और भूमाफियाओं की लापरवाही

पाटिल पाड़ा में अवैध बस्तियों के निर्माण का आरोप भी लगाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूमाफियाओं ने अवैध रूप से यह बस्ती बसाई है और अब फरार हैं। यह क्षेत्र कभी पेड़ों और तालाबों से घिरा हुआ था, लेकिन अब यहां अवैध निर्माण और गंदगी का साम्राज्य है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमाफिया और प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

सड़क, बिजली, पानी जैसी समस्याएं

स्थानीय निवासियों के अनुसार, पाटिल पाड़ा में सड़कें नहीं हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं को मुख्य सड़क तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दौरान स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई लोग बीमारियों से भी जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

पाटिल पाड़ा के निवासियों ने प्रशासन से बुनियादी सुविधाओं की मांग की है और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की अपील की है।

ACB Trap Vasai : वनविभाग में भ्र्ष्टाचार का बोलबाला, घूसखोर वनरक्षक रंगे हाथ पकड़ा गया

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...