मुंबई जयपुर एक्सप्रेस में हुए फायरिंग मामले (Mumbai Jaipur Train Firing) में आरोपी चेतन सिंह चौधरी की पत्नी प्रियंका ने तोड़ी अपनी चुप्पी
- चेतन की पत्नी का बड़ा खुलासा, कहा “चेतन ने अपनी आधी सैलरी राम मंदिर को दान देने का किया था ऐलान.”
- RPF अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप, कहा “अधिकारियों की लापरवाही से हुआ हादसा.”
मुंबई जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में हुए फायरिंग मामले में आरोपी चेतन सिंह चौधरी की पत्नी प्रियंका ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मुंबई में कोर्ट परिसर के पास मीडिया से बात करते हुए प्रियंका चौधरी ने कहा कि, “फायरिंग की वारदात से पहले चेतन की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.”
प्रियंका ने बताया कि, “चेतन को लगता था कि हिन्दू खतरे में है, ऐसा उसके दिमाग में हमेशा चलता रहता था. जिसकी वजह से उसने अचानक फायरिंग की और चार लोगों को मौत के घाट उतर दिया।” प्रियंका ने आगे कहा कि “चेतन के दिमाग में अक्सर ऐसी अन्य कई काल्पनिक बातें चलती रहती थी.” घटना के बारे में बताते हुए कहा कि “उन दिनों उसके दिमाग में चल रहा था कि हिंदू खतरे में हैं इसी कारण से ही चेतन ने उन लोगों पर फायरिंग (Mumbai Jaipur Train Firing) की।
प्रियंका ने यह भी जिक्र किया कि चेतन अपनी सैलरी का आधा हिस्सा राम मंदिर के निर्माण में दान करना चाहता हैं इसलिए उसके अकाउंट को डिफ्रीज किया जाए. इसके साथ ही प्रियंका ने आरपीएफ अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाहियों के कारण यह घटना घटी हम लोगो ने दो साल पहले ही अधिकारियों को बता दिया था कि चेतन के दिमाग में क्लॉट (खून का थक्का) बना हुआ है और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं हैं ऐसे में उसे हथियार नहीं देना चाहिए था।”
प्रियंका चौधरी ने मीडिया से बात करते हुये मामले में प्रधानमंत्री के दखल देने की गुहार लगाई है साथ ही चेतन के फ्रीज़ किये गए बैंक खाते को खोलने की गुज़ारिश की है. इस दौरान चेतन के बचाव पक्ष के वकील, एडवोकेट पंकज घिल्डियाल, एडवोकेट सुरेंद्र लांगे और एडवोकेट अमित मिश्रा मौके पर मौजूद रहे.