मुंबई (Mumbai) के एक हॉस्पिटल के कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची,पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ किया मामला दर्ज
मुंबई के सायन हॉस्पिटल के शौचालय के कचरे में एक नवजात बच्ची मिली, डॉक्टरों ने तुरंत नवजात की जांच की तो उसे मृत पाया गया। इस मामले में सायन पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल में साफ सफाई करने वाली एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। सफाईकर्मी महिला ने पुलिस को बताया कि वो हॉस्पिटल के कैजुअल्टी विभाग के शौचालय में कचरा इकट्ठा करने गई थी,तभी उन्हें कचरे की बाल्टी रोजान के मुताबिक आज ज्यादा भारी लगी। महिला कर्मी ने बाल्टी में पड़ी एक काले थैली को खोला तो उसमें एक नवजात बच्चा मिला। महिला कर्मी ने तुरंत इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना पर डॉक्टर वहां पहुंचे और लावारिस नवजात को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया, मृतक बच्ची एक दिन की थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस शख्स की तलाश कर रही है जिसने वहां बच्ची को फेका था।
Charas seized : वसई-विरार में आ रही 86 लाख की चरस बरामद, तीन गिरफ़्तार