Home क्राइम Palghar Drugs Factory Busted: मुंबई पुलिस की पालघर में कार्रवाई, ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 22 लाख का MD और कच्चा माल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
क्राइमपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Palghar Drugs Factory Busted: मुंबई पुलिस की पालघर में कार्रवाई, ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 22 लाख का MD और कच्चा माल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने पालघर की ड्रग्स फैक्ट्री से 22 लाख का MD जब्त किया Palghar Drugs Factory Busted

मुंबई, 10 जून 2025मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पालघर के तारापुर MIDC इलाके में एक अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Palghar Drugs Factory Busted) किया है।

पुलिस ने मौके से 22 लाख रुपये मूल्य का तैयार एमडी ड्रग्स (566 ग्राम) और करीब 36 लाख का कच्चा रसायन व उत्पादन सामग्री जब्त की है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इससे पहले भी पालघर में महिला को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस की कार्रवाई तब शुरू हुई जब MIDC पुलिस ने एक स्कोडा कार को संदिग्ध हालात में रोका। पूछताछ में कार चालक के पास से एमडी ड्रग्स मिला। पूछताछ में आरोपी ने ड्रग्स की आपूर्ति के बारे में अहम जानकारी दी, जिसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया। इसी सिलसिले में पुलिस ने पालघर निवासी प्रतीक सुदर्शन जाधव (24 वर्ष) को हिरासत में लिया, जिसके पास से भी MD ड्रग्स बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: RMC Plants NH 48: वसई–विरार के हाईवे पर 28 आरएमसी प्रोजेक्ट्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दर्ज की गई FIR

तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने राजाराम खटके (43 वर्ष) के तारापुर स्थित ‘प्रोकेम फार्मास्युटिकल लैब’ पर छापा मारा और वहाँ से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ, बिक्री के लिए तैयार ड्रग्स और उत्पादन से जुड़ी सामग्री जब्त की गई।

इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 566 ग्राम MD ड्रग्स (कीमत ₹22,64,000), दो मोटरसाइकिलें, एक स्कोडा कार और 6 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीसीपी दत्ता नलावडे (जोन 10) के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम 1985 की धारा 8(ए), 21(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई ने ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को उजागर किया है। हाई-स्पीड कार से शुरू हुई जांच आखिरकार एक फार्मा लैब तक पहुंची, जहां से भारी मात्रा में नशे का जखीरा बरामद हुआ। यह केस दर्शाता है कि कैसे नशे के धंधे अब आधुनिक फार्मा की आड़ में पनप रहे हैं। पुलिस की सख्ती और त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन इससे यह भी साफ हो गया है कि ऐसे रैकेट अब और भी संगठित रूप ले चुके हैं।

Nalasopara Love story : नालासोपारा से गिरफ्तार हुआ ‘प्रेमवीर’, प्रेमिका को खुश करने के लिए बना चोर!

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...