Home देश Mumbai : होटल ललित को उड़ाने की धमकी, मांगे 5 करोड़
देशमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Mumbai : होटल ललित को उड़ाने की धमकी, मांगे 5 करोड़

मुंबई (Mumbai) के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सप्प पर धमकी आने के बाद अब मुंबई के बड़े होटेल को बम से उड़ाने की मिली धमकी.

किसी अज्ञात ने मुंबई (Mumbai) के ललित होटेल में बम रखने की बात होटेल में फ़ोन कर बताया.सोमवार शाम 6 बजे अज्ञात शख़्स ने होटेल में कॉल कर बताया की होटेल में चार जगह बम रखा गया है।कॉलर ने बम ना फूटे इसके लिए होटेल प्रशासन से 5 करोड़ रुपए भी माँगे।

इस बात की जानकारी होटेल ने पुलिस को दी और सहार पुलिस (Mumbai) ने हर तरफ़ जाँच की पर पुलिस को कुछ नहीं मिला जिसके बाद सहार पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 385,336 और 507 मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Vasai- गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

 

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...