क्राइमदेशमुंबई

Murder : इलाके का कचरा उठाने को लेकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  • कुरार पुलिस ने महज 8 घंटे में सुलझा दी हत्या की गुत्थी

मुंबई की कुरार पुलिस स्टेशन ने हत्या (Murder) की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या (Murder) में उपयोग हथियार को भी जब्त कर लिया है . आरोपी भंगार उठाने का काम करता है जबकि मृतक बीएमसी का सफाई कर्मचारी है। मृतक का नाम संकेश दीपक राणे (25) है,मालाड पारेख नगर का रहने वाला है।

आपको बता दें कि बीती रात कुरार पुलिस स्टेशन के अपीआई संतोष खरड़े और उनकी टीम रात गश्त कर रही थी, तभी पुलिस को कुरार की हद में जीजा माता स्कूल परी होटल के पास एक युवक अचेत अवस्था मे पड़ा मिला. पुलिस जब उस शख्स को नजदीक से देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा मिला। पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारी को घना की सूचना दी और पुलिस ने आसपास पूछताछ शुरू किया। इस दौरान  पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे. इन सुरागों के आधार पर पुलिस को मृतक के परिवार की जानकारी मिली। मृतक की मां और दोस्तों ने बताया कि आरोपी और उसका दोस्त रात को शराब पीने गए थे।

इस सुचना के बाद पुलिस, आरोपी की तलाश करते हुए आरोपी को गोरेगॉव के सद्गुरु होटल से गिरफ्तार कर और हत्या (Murder) में उपयोग किये गए हथियार को जब्त कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी मनीष कुमार प्रसाद शुक्ला (30) भंगार चुनने और बेचने का व्यापार करता था ,मृतक और आरोपी दोनो ने कचरा उठाने के  बाउंडरी बनाकर रखा था।

आरोपी का कहना है कि उसे मना किया था कि मेरे इलाके से कचरा मत उठाना फिर भी मृतक उठा लेता था जिसका गुस्सा था, इसी गुस्से के चलते दोनो के बीच एक साल पहले भी रॉड से हुई थी. हत्या के 1 दिन पहले भी दोनो के बीच मारपीट हुई थी. आरोपी शांताराम तलाव के पास रहता है. लोखंड की पट्टी से हमला किया था,मृतक के कमर, पीठ और हाथ पर चोट लगी थी।

आरोपी हत्या (Murder) के आरोप से बचने के लिए हत्या के बाद तुरंत वह गोरेगॉव के सद्गुरु होटल में कटर्स के काम मे लग गया था.
कुरार पुलिस ने महज 8 घंटे में आरोपी को दबोच लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button